चाउमीन के पीछे दो दिन चली लड़ाई फायरिंग तक हो गई पत्थर भी बरसाए
चाउमीन के पीछे दो दिन चली लड़ाई फायरिंग तक हो गई पत्थर भी बरसाए
पुरानी रंजिश के चलते दो गांवों के लोगों के बीच जमकर गोली चली. उससे एक दिन पहले चाऊमीन खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. पूरा मामला फतेहपुर रोशनाई गांव का है, जहां दबंगों ने रानिया कस्बे के आर्य नगर फर्स्ट मोहल्ले के रहने वालों लोगों पर हमला किया.
कानपुरः वैसे तो आपने जमीन-जायदाद के लिए लोगों को एक-दूसरे से लड़ते हुए बहुत देखा होगा या कभी-कभा शादी या किसी अन्य कार्यक्रम में चिकन-मटन के लिए हुई लड़ाई के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी चाउमीन के लिए लोगों को लड़ते हुए देखा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर में चाउमीन के पीछे लोगों ने जमकर लड़ाई की. यही नहीं पथराव के बाद फायरिंग भी जमकर की.
पुरानी रंजिश के चलते दो गांवों के लोगों के बीच जमकर गोली चली. उससे एक दिन पहले चाऊमीन खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. पूरा मामला फतेहपुर रोशनाई गांव का है, जहां दबंगों ने रानिया कस्बे के आर्य नगर फर्स्ट मोहल्ले के रहने वालों लोगों पर हमला किया. दबंगों ने लग्जरी कारों से मोहल्ले में घुसकर कई राउंड फायरिंग की. पत्थरबाजी व कई राउंड हुई फायरिंग में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और एहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस को देख मौके से हंगामान करने वाले फरार हो गए. पुलिस ने घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बुधवार को किसी तरह मामला शांत हो गया , हालांकि गुरुवार को दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों में फायरिंग भी शुरू हो गई. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में करीब 10 लोग घायल हो गए. इसमें दो लोगों को गोली लगने की बात कही जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कहा जा रहा है कि फायरिंग की सूचना पर जब पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो दबंगों ने पुलिस को खदेड़ दिया. दोनों तरफ से फायरिंग होती रही , पुलिस बूकदर्शक बनकर खड़ी रही. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि , कानपुर देहात पुलिस की ओर से अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है. तनाव को देखते हुए मौके पर अभी भी पुलिस फोर्स तैनात है. हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
Tags: Kanpur newsFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 13:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed