झारखंड इंडिया अलायंस में सीट बंटवारा फाइनल किसके हिस्से कितनी सीटें जानिये

Jharkhand News: झारखंड की राजनीते से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सेट कर लिया गया है. इस बात की जानकारी स्वयं सीएम हेमंत सोरेन ने दी और बता दिया है कि गठबंधन में लेफ्ट पार्टियों की भी इंट्री हो गई है. उन्होंने यह भी कहा है कि जल्दी ही विधानसभा क्षेत्रवार पार्टियों के नाम जारी कर दिये जाएंगे.

झारखंड इंडिया अलायंस में सीट बंटवारा फाइनल किसके हिस्से कितनी सीटें जानिये
हाइलाइट्स झारखंड इंडिया अलायंस में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा जेएमएम-कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेगी. झारखंड आरजेडी और सीपीआई एमएल के खाते में गईं 11 सीटें. रांची. झारखंड इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात लगभग फाइनल हो चुकी है. इस बात के संकेत सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में दी. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी पार्टियां अपनी अपनी ताल ठोक रही हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन इस विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ेगा. उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि गठबंधन में नए सहयोगी के तौर पर लेफ्ट भी शामिल हो रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि 70 सीटों पर गठबंधन में जेएमएम और कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे, बाकी सीटों पर बाकी 11 सीटों पर अलायंस के बाकी साथी चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, सीएम हेमंत सोरेन ने कोई भी आंकड़ा पार्टियों के लिहाज से नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर बताया कि 11 सीटें राजद और लेफ्ट पार्टियों के लिए छोड़ी गई हैं. आगे यह जानकारी दी जाएगी कि कौन कितनी सीटों पर कहां से लड़ेगा. उन्होंने कहा कि 11 सीटों पर राजद और सीपीआईएमएल अपने उम्मीदवार उतारेगा. वही, न्यूज 18 के पास सूत्रों से खबर आ गई है कि मोटे तौर पर सीटों का बंटवारा फाइनल कर लिया गया है. इसके तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा 43 से 45 सीटों पर लड़ेगा, वहीं कांग्रेस 25 से 27, राजद 7 और सीपीआईएमएल चार सीटों पर चुनाव लड़ सकता है. Tags: CM Hemant Soren, Congress leader Rahul Gandhi, INDIA Alliance, Jharkhand news, Jharkhand PoliticsFIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 15:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed