अमर सिंह: पिता बेचते थे ताले बेटे ने रखी सियासी ‘चाबी’ पर नजर!
अमर सिंह: पिता बेचते थे ताले बेटे ने रखी सियासी ‘चाबी’ पर नजर!
Amar Singh Birthday: दौलत और शोहरत किसी की ताकत होती है, लेकिन अमर सिंह की तो यह सबसे बड़ी कमजोरी थी. वे दौलत और शोहरत के पीछे नहीं भागे, लेकिन दौलत वालों और शोहरत वालों के पीछे-पीछे जरूर रहे, और कभी-कभी आगे भी. ऐसे दौलत व शोहरत वाले परिवारों में सबसे बड़ा नाम बच्चन परिवार का था.