1 हफ्ते में UPSC मेन परीक्षा की तैयारी कैसे करें रिवीजन के काम आएंगे ये टिप्स
1 हफ्ते में UPSC मेन परीक्षा की तैयारी कैसे करें रिवीजन के काम आएंगे ये टिप्स
UPSC Mains 2024 Preparation Tips: यूपीएससी मेन 2024 परीक्षा 20 सितंबर से शुरू हो रही है. 5 दिनों में यूपीएससी के 9 पेपर होंगे. यूपीएससी मेन 2024 परीक्षा शेड्यूल upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी मेन परीक्षा 2024 को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इसलिए आपको फाइनल रिवीजन के टिप्स पता होने चाहिए.
नई दिल्ली (UPSC Mains 2024 Preparation Tips). संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी मेन 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिए हैं. यूपीएससी मेन परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को होगी. इन 5 दिनों में यूपीएससी मेन परीक्षा के 9 पेपर होंगे. यूपीएससी मेन 2024 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के पास सिविल सर्विस की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है.
अगर आप यूपीएससी मेन परीक्षा देने वाले हैं तो अब फाइनल रिवीजन पर फोकस करें (UPSC Main Exam). यूपीएससी मेन परीक्षा से कुछ दिन पहले किसी भी विषय का कोई नया टॉपिक न पढ़ें. आप जो पढ़ चुके हैं और आपने जो नोट्स तैयार किए हैं, अब बस उन्हीं को रिवाइज करते रहें. लास्ट मोमेंट पर कुछ नया पढ़ने से कैंडिडेट्स को कंफ्यूजन हो सकता है. जानिए अगले कुछ दिनों तक यूपीएससी मेन परीक्षा की तैयारी कैसे करें.
Day 1-2: रिवीजन और प्लानिंग
1. यूपीएससी मेन सिलेबस और पिछले सालों के पेपर रिव्यू करें.
2. जनरल स्टडीज, एसे और ऑप्शनल पेपर जैसे हाई स्कोरिंग सेक्शन पर फोकस करें.
3. हर पेपर की तैयारी के लिए खास माइक्रो प्लान बनाएं.
4. स्टडी मटीरियल, नोट्स और रिसोर्सेस इकट्ठा कर लें.
यह भी पढ़ें- क्या आप UP पुलिस कांस्टेबल बन पाएंगे? कटऑफ से समझिए स्टेटस
Day 3-4: जनरल स्टडीज
1. जीएस पेपर 1: इतिहास, भूगोल और संस्कृति पर फोकस करें.
2. जीएस पेपर 2: पॉलिटी, गवर्नेंस और इंटरनेशनल रिलेशंस रिव्यू करें.
3. जीएस पेपर 3: इकोनॉमी, साइंस और टेक्नोलॉजी के आंसर्स लिखने की प्रैक्टिस करें.
4. तुरंत रिवीजन करने के लिए फ्लैशकार्ड्स का इस्तेमाल करें.
Day 5: निबंध और ऑप्शनल पेपर
1. करेंट टॉपिक्स पर निबंध (Essay) लिखने की प्रैक्टिस करें.
2. ऑप्शनल पेपर 1 और 2 का सिलेबस रिव्यू करें.
3. महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट और थीम पर फोकस करें.
Day 6-7: मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पर दें ध्यान
1. अपनी तैयारी एनालाइज करने के लिए मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें.
2. सभी पेपर के लिए आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करें.
3. आप जिन क्षेत्रों में कमजोर हैं, उन्हें रिव्यू और रिफाइन करें.
यह भी पढ़ें- विक्की कौशल, तापसी पन्नू, जीतू भइया.. 10 बॉलीवुड सितारे जो पहले इंजीनियर थे
UPSC Main Preparation Tips: यूपीएससी मेन परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
यूपीएससी मेंस 2024 की तैयारी करने के लिए ऊपर बताए गए टिप्स के साथ ही कुछ अन्य बातों का भी ख्याल रखें. इससे आप इसी अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर लेंगे.
1. हर दिन 6-7 घंटे सोने की आदत डालें.
2. हेल्दी खाना खाएं.
3. रोजाना एक्सरसाइज करें.
4. खुद को हाइड्रेटेड रखें लेकिन बाहर के जूस या सॉफ्ट ड्रिंक न लें.
5. एक्टिव रीकॉल टेक्नीक का इस्तेमाल करें.
6. मोटिवेशन के लिए स्टडी ग्रुप जॉइन कर लें.
7. अनुभवी कैंडिडेट्स या मेंटॉर से गाइडेंस लें.
यह भी पढ़ें- बीटेक की ये ब्रांचेस दिलवा देंगी विदेश में जॉब, हर महीने मिलेगी लाखों की सैलरी
UPSC Main Resources: यूपीएससी मेन 2024 परीक्षा की तैयारी कहां से करें?
यूपीएससी मेन 2024 परीक्षा की तैयारी नीचे लिखे रिसोर्सेस से कर सकते हैं-
1. UPSC वेबसाइट
2. NCERT बुक्स
3. IGNOU स्टडी मटीरियल
4. ऑनलाइन कोर्स और टेस्ट सीरीज
5. पिछले साल के यूपीएससी पेपर
6. स्टडी ग्रुप्स और फोरम
Tags: Civil Services Examination, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 13:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed