पटना में दिनदहाड़े गैंगवार 2 लोगों को मारी गोली दर्जनों राउंड फायरिंग से दहशत

Bihar News: घायलों की पहचान चौक थानाक्षेत्र के मंगल तालाब दीरा पर मोहल्ला निवासी सूरज गोप और लल्लू कुमार के रूप में की गई है. सूरज गोप का जहां पटना के राजेश्वर नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. वहीं घायल लल्लू का एनएमसीएच में इलाज जारी है, हालांकि दोनो घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है. सूरज गोप अपराधी बताया जाता है, जिस पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पटना में दिनदहाड़े गैंगवार 2 लोगों को मारी गोली दर्जनों राउंड फायरिंग से दहशत
पटना. पटना सिटी में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला आलमगंज थानाक्षेत्र के एनएमसीएच रोड काली मंदिर के पास का है, जहां दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने आपसी गैंगवार में दो लोगों को गोली मार दी. आनन फानन में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां एक घायल को प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरो ने उसे बेहतर इलाज को लेकर निजी अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों की पहचान चौक थानाक्षेत्र के मंगल तालाब दीरा पर मोहल्ला निवासी सूरज गोप और लल्लू कुमार के रूप में की गई है. सूरज गोप का जहां पटना के राजेश्वर नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. वहीं घायल लल्लू का एनएमसीएच में इलाज जारी है, हालांकि दोनो घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है. सूरज गोप अपराधी बताया जाता है, जिस पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि सूरज गोप कोर्ट में तारीख पड़ने पर अपने दोस्त लल्लू कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर पटना सिटी व्यवहार न्यायालय जा रहा था. इसी दौरान आलमगंज थानाक्षेत्र के एनएमसीएच रोड काली मंदिर के समीप पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने सूरज पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने सूरज और उसके दोस्त लल्लू पर दर्जनों गोलियां चलाई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लल्लू की मां ने घटना के कारणों को बताने में असमर्थता जताते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वहीं मौके पर मौजूद पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक सरथ आर एस ने आपसी गैंगवार में अपराधियों द्वारा जानलेवा हमले किए जाने की बात दोहराते हुए जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुटी है.  पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखा के अलावा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. Tags: Bihar News, Patna City, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 14:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed