बीते 24 घंटे के अंदर 455 फीसदी बढ़े कोरोना केस 21 मौतें दर्ज एक्टिव केस 94 हजार के पार
बीते 24 घंटे के अंदर 455 फीसदी बढ़े कोरोना केस 21 मौतें दर्ज एक्टिव केस 94 हजार के पार
Coronavirus Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 17,073 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत दर्ज की गई. डेली पॉजिटिविटी रेट 5.62 प्रतिशत है. एक दिन के अंदर 15,208 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
नई दिल्ली. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में पिछले तीन दिनों के अंदर गिरावट के बाद एक बार फिर से उछाल आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 17,073 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत दर्ज की गई. एक दिन पहले से तुलना करें तो नए केसों की संख्या 45.5 फीसदी ज्यादा है. इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 94,420 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 5.62 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.57 फीसदी है. कुल मामलों में से एक्टिव केसों का प्रतिशत 0.22 फीसदी है. पिछले 24 घंटों के अंदर एक्टिव केसों में 1844 की बढ़ोतरी हुई है. इसमें सबसे ज्यादा 781 तमिलनाडु में, 281 पश्चिम बंगाल में, 275 महाराष्ट्र में और 222 दिल्ली में बढ़े. 6 राज्यों में सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट आई, जिसमें सबसे ज्यादा कर्नाटक में 384 मरीज कम हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corona, Corona Update, COVID 19FIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 09:50 IST