गोबर खरीद पर बड़ी अपडेट सुक्खू सरकार पूरी करने जा रही है अपनी 6 गारंटी

R_HP_P18108222_SHIMLA_102_05_NOVEMBER_MONISTER_AVB_RAJENDER_KUMAR

गोबर खरीद पर बड़ी अपडेट सुक्खू सरकार पूरी करने जा रही है अपनी 6 गारंटी
शिमला. हिमाचल प्रदेश में जल्द ही सुक्खू सरकार अपनी पांचवीं गारंटी पूरी करने जा रही है. हिमाचल सरकार जल्द ही किसानों से गोबर खरीदने वाली है. सरकार ने निजी कंपनियों के माध्यम से गोबर खरीद का निर्णय लिया है. कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है और न्यूज18 क बताया कि टैंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दरअसल, विधानसभा से पहले, कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 10 गारंटी दी थी. इसमें दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीदने का भी वादा किया गया था. हालांकि, दो साल होने को हैं, लेकिन यह गारंटी अब तक लागू नहीं हो पाई थी. अब सुक्खू सरकार के मंत्री ने कहा कि जल्द ही गोबर की खरीब शुरू होगी. न्यूज18 से बातचीत में कैबिनेट मंत्री प्रो. चंद्र कुमार सरकार की एक और गारंटी पूरी होने का दम भरा और कहा कि गोबर खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही पशुपालकों से गोबर खरीद शुरू हो जाएगी. हालांकि अब देखना होगी कि अन्य गारंटियों की तरह इस गारंटी में भी सरकार कुछ शर्तें लगाकर इसे लागू करती है फिर बिना किसी शर्त के गोबर खरीद की जाती है. ऑर्गेनिक फॉर्म में खरीदेगी सरकार मंत्री चंद्र कुमार ने बताया कि रॉ फॉर्म में गोबर खरीदा नहीं जाएगी. कंपनियां आर्गेनिक फार्म में गोबर खरीदेगी. यानी पशुपालक को पहले गोबर को ऑर्गेनिक फॉर्म में बदलना होगा. इसी वजह से 2 के बजाय तीन रुपये प्रति किलो गोबर खरीदा जाएगा. कंपनियों की तरफ से ही पशुपालकों को बैग दिए जाएं. कंपनियां गांव में जाकर खरीदेंगी गोबर हिमाचल प्रदेश में निजी कंपनियां गांव जाकर किसानों से 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदेगी.बाद में सरकार यह गोबर 5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदेगी और बाद में सरकार खरीदे गए गोबर का प्रयोग अपने प्राकृतिक खेती के फॉर्म में करेगी और अगर किसान बागवान सरकार से गोबर खरीदना चाहेंगे तो उन्हें 12 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सरकार से गोबर खरीदना होगा. Tags: Agriculture Minister, Cow Rescue Operation, Cow Smuggler Arrested, Himachal Pradesh News TodayFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 13:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed