Shraddha Murder Case: इंस्टाग्राम पर खुद को फूड ब्लॉगर बताता था आफताब सोशल मीडिया पर इस तहर खुद को करता था पेश

हैवानियत की हद पार करने वाला आफताब सोशल साइट इंस्टाग्राम पर खुद को एक फूड ब्लॉगर और फेसबुक पर पर्यावरणविद लिख रखा है. इंस्टाग्राम पर आफताब अमीन पूनावाला के 28,500 फॉलोअर्स हैं.

Shraddha Murder Case: इंस्टाग्राम पर खुद को फूड ब्लॉगर बताता था आफताब सोशल मीडिया पर इस तहर खुद को करता था पेश
नई दिल्ली. श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हत्याकांड से जुड़े अपडेट लगातार आ रहे हैं. इस बीच हत्यारोपित आफताब अमीन पूनावाला को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. हैवानियत की हद पार करने वाला आफताब सोशल साइट इंस्टाग्राम पर खुद को एक फूड ब्लॉगर और फेसबुक पर पर्यावरणविद लिख रखा है. इंस्टाग्राम पर आफताब अमीन पूनावाला के 28,500 फॉलोअर्स हैं. उसने अपने अकाउंट से भारतीय और चाइनीज डिश की फोटो शेयर किया हुआ है. साथ ही दिल्ली के लोकप्रिय रेस्टोरेंट में लोगों को परोसे जाने वाले डिश की भी फोटोज हैं. गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटा इसके अलावा घर में तैयार हुई डिश के भी फोटो और वीडियो है. आफताब अमीन पूनावा ने इंस्टाग्राम पर ‘hungrychokro_escapades के नाम से अपना फूड ब्लॉग चलाता है. साथ ही उसने अपने इंस्टा बायो में खुद को फोटोग्राफर, फूड एंड बेवरेज कंसल्टेंट और फूड फोटोग्राफर बताया है. कथित तौर पर शादी का दबाव बनाने पर 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी गर्लफ्रेंड की पहले गला दबाकर हत्या की और उसके बाद शव को 35 टुकड़े कर दिए. फिर दो महीने तक धीरे-धीरे शव के टुकड़ों को महरौली के जंगल में ठिकाने लगा दिया. 2 फरवरी को उसने किया आखिरी पोस्ट हालांकि जब मामले का खुलासा हुआ तो सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हैरानी की बात है कि आफताब का इंस्टाग्राम अकाउंट फरवरी 2022 से इनएक्टिव है. आखिरी पोस्ट उसने 2 फरवरी को किया था. आफताब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फेसबुक पर फूड ब्लॉग के लिंक, ट्विटर लिंक भी शेयर किये हैं. वहीं उसे अपने फेसबुक प्रोफाइल पर आखिरी बार जनवरी 2019 में पोस्ट किया था. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर Delhi MCD Election: पसमांदा मुसलमानों पर BJP ने जताया भरोसा, उतारे 4 कैंडिडेट क्या जनप्रतिनिधियों पर लगाया जा सकता है बैन? सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा आदेश दिल्ली: एम्स में पेट की गंभीर बीमारी से पीड़ित 4 साल के बच्चे को स्‍टाफ ने परोसा खाना, निकला कॉकरोच Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए इस बार टार्च, तरबूज, अखरोट, बेलन सहित ये चिन्ह नजर आएंगे EVM में श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पर दिल्‍ली की जेल में 24 घंटे रखी जा रही नजर- देखें Video Air Pollution And Cancer: जहरीली हवा में लंबे समय तक रहने से बढ़ता है लंग कैंसर का खतरा श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के संपर्क में रही लड़कियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस, हर पहलू पर नजर Shraddha Murder Case: श्रद्धा के दोस्‍तों ने किए बड़े खुलासे, कहा- वो आफताब को छोड़ना चाहती थी... आफताब ने क्‍या किसी दूसरी महिला की वजह से श्रद्धा को मारा? दिल्‍ली पुलिस इस एंगल से भी कर रही जांच Shraddha Murder Case: छतरपुर जंगल से पुलिस को मिले सैंपल, 10 मांस के टुकड़े फोरेंसिक जांच को भेजे गए तमिलनाडु के छात्रों को काशी दर्शन कराने के लिए रेलवे मंत्रालय देगा सब्सिडी, विस्‍तार से यहां जानें राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर LGBTQ+ कम्युनिटी का समर्थक था आफताब फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक वसई के सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल का स्टूडेंट था और उसने एलएस रहेजा कॉलेज से बीएमएस की डिग्री ली थी. आफताब ने खुद को फेसबुक प्रोफाइल पर LGBTQIA+ कम्युनिटी का समर्थक, पर्यावरणवादी बता रखा था. पूनावाला ने महाराष्ट्र के वसई में स्कूल में पढ़ाई की और एलएस रहेजा कॉलेज से बीएमएस की डिग्री हासिल की थी. उसने कुछ साल पहले होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी और शेफ के तौर पर काम किया था. दोनों के परिवारों ने रिश्ते पर जताई थी आपत्ति पूनावाला और श्रद्धा एक दूसरे से ऑनलाइन डेटिंग ऐप बम्बल पर मिले थे. बाद में, वे मुंबई में एक ही कॉल सेंटर के लिए काम करने लगे और प्यार हो गया. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि उनके परिवारों ने रिश्ते पर आपत्ति जताई क्योंकि वे अलग-अलग धर्मों से संबंधित थे. मई में, वे दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी में रहने लगे. दोस्तों को हत्या की वारदात पर नहीं हो रहा है विश्वास पूनावाला के पारिवारिक दोस्तों का कहना है कि वह स्वभाव से बहुत ही अकेलापसंद था और वह इस बात को लेकर असमंजस में था कि जीवन में क्या किया जाए। टाइम्स ऑफ इंडिया ने पारिवारिक मित्र के हवाले से कहा, “लेकिन यह विश्वास करना मुश्किल है कि उसने इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया.” आरोपी के परिवार और दोस्तों ने कहा कि वह एक औसत छात्र था और कभी झड़प में नहीं पड़ा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi, Shraddha murder caseFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 18:52 IST