जम्मू-कश्मीर को दहलाने का था प्लान तभी सेना को लगी खबर बॉर्डर पर ही धर दबोचा

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए हैं. पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ बढ़ाने के लिए सर्दियों के आने और बर्फबारी से दर्रे बंद होने से पहले हथियारों की खेप भेजने की कोशिश कर रहा है. जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार गिराने की भी कई घटनाएं हुई हैं.

जम्मू-कश्मीर को दहलाने का था प्लान तभी सेना को लगी खबर बॉर्डर पर ही धर दबोचा
जम्मू-कश्मीर. जम्मू जिले में सेना ने एक बहुत बड़े आतंकवादी साजिश को नाकाम कर दिया है. आरएस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे घुसपैठिये को धर दबोचा. सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद भी किए हैं. सीमा सुरक्षा बल ने बताया, ‘मध्य रात्रि में सतर्क बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी. उन्होंने एक घुसपैठिये को आरएस पुरा सीमा क्षेत्र में बीएसएफ बाड़ की ओर आते देखा, इसके बाद जवानों ने घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया.’ बयान के अनुसार, सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिसमें दो पिस्तौल, दो मैगजीन, 20 9एमएम राउंड, एक एके राइफल, दो मैगजीन और 17 राउंड शामिल हैं. विधानसभा चुनावों को देखते हुए नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा सहित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तीन चरणों में से एक चरण का चुनाव हो चुका है और दो का होना बाकी है. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए हैं. पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ बढ़ाने के लिए सर्दियों के आने और बर्फबारी से दर्रे बंद होने से पहले हथियारों की खेप भेजने की कोशिश कर रहा है. जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार गिराने की भी कई घटनाएं हुई हैं. बीएसएफ के जवानों ने हाल के दिनों में हथियारों के कई जखीरे बरामद किए हैं और सीमा पार आतंकवादियों और उनके आकाओं के मंसूबों को नाकाम किया है. सेना, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के लिए सतर्क है, लेकिन आतंकवादी अब पहले के शांत क्षेत्रों जैसे चिनाब घाटी, उधमपुर और कठुआ को निशाना बना रहे हैं जो कुछ साल पहले तक आतंकवाद से मुक्त थे. आतंकवादी वाहनों पर घात लगाकर हमला कर रहे हैं तथा ग्रेनेड और कवच-भेदी गोलियों के साथ-साथ एम4 असॉल्ट राइफलों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. कश्मीर में लगातार जारी आतंकवाद विरोधी अभियानों ने आतंकवादियों को पहाड़ों की ओर धकेल दिया है. Tags: BSF, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed