दिग्‍गज IT कंपनी ने दिया नौकरी बचाने का आखिरी मौका बोली-बात मानो वरना

Job Alert! आईटी सेक्‍टर में वैसे ही सुस्‍ती चल रही है और नई भर्तियां रुक गई हैं. ऊपर से इस दिग्‍गज कंपनी ने अपने कर्मचारियों को खुली चेतावनी दे दी है कि अगर उन्‍होंने कंपनी का फरमान नहीं माना तो नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. आखिर कंपनी ने यह फरमान क्‍यों जारी किया है.

दिग्‍गज IT कंपनी ने दिया नौकरी बचाने का आखिरी मौका बोली-बात मानो वरना
हाइलाइट्स कंपनी कई बार अपने कर्मचारियों को वापस ऑफिस आने की सूचना दे चुकी है. कंपनी ने सप्‍ताह में 3 दिन ऑफिस आकर काम करने की सहूलियत दी थी. बड़ी संख्‍या में कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम ही करना चाहते हैं और ऑफिस नहीं आ रहे. नई दिल्‍ली. दुनिया की दिग्‍गज आईटी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) ने अपने कर्मचारियों से धमकी भरे अंदाज में कहा है कि यह नौकरी बचाने का उनका आखिरी मौका है. अगर कंपनी के फरमान पर अमल नहीं किया गया तो फायर कर दिया जाएगा. कंपनी ने यह फरमान भारत में काम करने वाले कर्मचारियों को दिया है. इस बारे में कंपनी ने पहले भी कई बार अपने कर्मचारियों को चेतावनी दी है. इस बार सीधे नौकरी से निकालने की बात कही है. दरअसल, कंपनी कई बार अपने कर्मचारियों को वापस ऑफिस आने की सूचना दे चुकी है. इससे पहले कंपनी ने सप्‍ताह में 3 दिन ऑफिस आकर काम करने की सहूलियत दी थी, लेकिन अब पूरी तरह ऑफिस से काम करने का फरमान जारी कर दिया है. कंपनी के बार-बार बुलाने पर भी बड़ी संख्‍या में कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम ही करना चाहते हैं और वापस ऑफिस नहीं आ रहे हैं. ये भी पढ़ें – Paytm पर कैसे एक्टिवेट करें UPI Lite Wallet, आसान है प्रोसेस, बार-बार पिन डालने की झंझट नहीं क्‍या लिखा है मेल लाइव मिंट के मुताबिक, कॉग्निजेंट की ओर से 15 अप्रैल को भेजे मेल में कहा गया था कि जो कर्मचारी बार-बार रिमाइंडर डालने के बावजूद ऑफिस आकर काम नहीं करते हैं, उन्‍हें फायर कर दिया जाएगा. इस आदेश का पालन न किया जाना कंपनी पॉलिसी के हिसाब से अनुशासनात्‍मक कार्रवाई का कारण बन सकता है. इसका परिणाम कर्मचारी के टर्मिनेशन के रूप में भी सामने आ सकता है. भारत में हैं सबसे ज्‍यादा कर्मचारी कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार एस ने बीती फरवरी में एक मेल जारी कर बताया था कि कंपनी के सभी कर्मचारी और एसोसिएट्स सप्‍ताह में कम से कम 3 दिन ऑफिस आकर काम करना सुनिश्चित करें और इसकी जिम्‍मेदारी टीम लीडर की होगी. कंपनी के कुल 3,47,700 कर्मचारियों में से 2,54,000 सिर्फ भारत में हैं. जाहिर है कि यहां कंपनी का सबसे बड़ा एम्‍पलॉयी बेस है. अन्‍य कंपनियों ने भी वापस बुला लिए कर्मचारी कॉग्निजेंट की अन्‍य प्रतिद्वंदी कंपनियां जैसे टीसीएस, इन्‍फोसिस और विप्रो ने भी अपने सभी कर्मचारियों को ऑफिस वापस बुला लिया है. इन कंपनियों के कर्मचारी साल 2023 से ही पूरे सप्‍ताह ऑफिस से काम करना शुरू कर चुके हैं. कंपनी के एट्रिशन रेट यानी कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर घटकर 10 फीसदी रह गई जो पहले 13.1 फीसदी थी. इसका सबसे ज्‍यादा असर वर्क फ्रॉम होम की वजह से पड़ा है. Tags: Business news in hindi, Cognizant, IT sector, Job, Job loss, Job opportunityFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 14:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed