बैंक लॉकर से गहने निकालने पहुंची महिला चाबी से नहीं खुला तो तोड़ा ताला फिर

Gaya News:आप अपनी ज्वेलरी के लिए सबसे सुरक्षित जगह बैंक को मानते हैं और पैसे देकर बैंक में लॉकर लेकर सुरक्षित रखते भी हैं. लेकिन, जब बैंक में रखे गहने गायब हो जाएं तो किसी की भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. गया के एक राष्ट्रीय बैंक में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक महिला के लाखों रुपए के गहने गायब हो गए. खास बात यह कि बैंकवाले भी इसकी जिम्मेदारी लेने से पीछे हट रहे हैं.

बैंक लॉकर से गहने निकालने पहुंची महिला चाबी से नहीं खुला तो तोड़ा ताला फिर
हाइलाइट्स एयरफोर्स स्टाफ की पत्नी के कैनरा बैंक के लॉकर से 15 लाख के गहने गायब. कैनरा बैंक प्रबंधन पर पीड़ित ने लगाया लॉकर के गहने गायब करने का आरोप. पीड़ित महिला ने गया के एसएसपी आशीष भारती से लगाई कार्रवाई की गुहार. गया. बिहार के गया में पीर मंसूर रोड स्थित केनरा बैंक के लॉकर से करीब ढाई सौ ग्राम गहने गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता वंदना कुमारी ने बैंककर्मियों पर लॉकर से गहने निकालने का आरोप लगाया है, वहीं इस मामले में पीड़िता ने अब एसएसपी आशीष भारती से न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल, कोच थाना क्षेत्र की रहने वाली वंदना कुमारी ने वर्ष 2022 में गया स्थित केनरा बैंक के लॉकर में करीब ढाई सौ ग्राम सोने के गहने और डायमंड लगी रिंग लॉकर में रखवाए थे. इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. उसे बैंक के लॉकर में रख दिया गया था और इस दौरान सारी कागजी प्रक्रिया भी पूरी कराई गई थी. जब वह दोबारा 2 साल के बाद वापस गया पहुंची तो और उसने अपने गहने गायब मिले. दरअसल, महिला वर्षों बाद लौटी तो अपने गहने देखने की इच्छा जताई और वह बैंक पहुंच गई. जब बैंक पहुंची तो महिला ने अपने चाबी से लाकर को खोलने की कोशिश की तो वह लॉकर नहीं खुला. दूसरी चाबी बैंक के पास उपलब्ध रहती है,(बताया जाता है एक लॉकर में 2 चाबी रहती है और दोनों चाबी लगने के बाद ही लॉकर खुलती है). वहीं बैंक की चाबी से लॉकर खुला, लेकिन जब महिला ने अपने चाबी लगाई तो लॉकर नहीं खुला. जब बैंक मैनेजर ने टेक्नीशियन को बुलाकर लॉकर को तोड़वाया तो उसमें से सारे गहने और डायमंड लगी रिंग गायब थी. इसके बाद महिला की होश उड़ गए. पीड़ितत महिला ने बताया कि कहीं ना कहीं बैंककर्मियों की मिलीभगत से लॉकर से गहने गायब किए गए हैं. हालांकि, जब इस मामले में बैंक मैनेजर से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि महिला के सामने ही बैंक का लॉकर तोड़वाया गया है, उसमें गहने नहीं थे. जांच की जा रही है. बैंक मैनेजर ने बताया कि फिलहाल हम मीडिया में बोलने का ऑथराइज्ड नहीं है जो भी बातें होंगी पुलिस में बता दिया है. वहीं महिला अब चार दिन से थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन मामला दर्ज नहीं हो रहा है. इसके बाद महिला एसएसपी आशीष भारती के कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है, एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी. Tags: Bihar crime news, Bihar News, Gaya newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 13:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed