15 साल के लड़के ने मां के साथ किया ऐसा कांड सुनकर पुलिस वाले भी रह गए सन्न

Steal Mother Jewellery: देहरादून में एक किशोर ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मां के गहनों को चुराने के लिए एक ऐसी शातिर साजिश रची, जिसे जानकर पुलिस वाले भी सन्न रह गए.

15 साल के लड़के ने मां के साथ किया ऐसा कांड सुनकर पुलिस वाले भी रह गए सन्न
देहरादून. एक 15 साल का किशोर अपनी मां के साथ रिश्तेदारों के घर गया था. वहां से उसने अपने 2 दोस्तों को वीडियो कॉल करके एक ऐसा राज बताया कि उसके घर पर हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि इस लड़के पर ऑनलाइन गेमिंग की अपनी आदत के कारण एक दोस्त का काफी ज्यादा उधार हो गया था. इसे चुकाने का उसके पास कोई रास्ता नहीं था. इसलिए उसने अपने ही घर में चोरी करवाने का एक बड़ा ही शातिर प्लान तैयार किया. इसके बाद उसने वीडियो कॉल के जरिये अपने दो दोस्तों को अपने घर में भेजा और बताया कि सेफ में गहने कहां रखे हुए हैं. खबरों के मुताबिक चमोली जिले के गोपेश्वर में अपने घर में चोरी की योजना बनाने के आरोप में 15 साल के एक किशोर और उसके दो नाबालिग दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना 29-30 अक्टूबर की दरम्यानी रात को हुई. चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कि कथित घटना के समय उसकी मां देहरादून में अपने रिश्तेदारों के यहां थी. पंवार ने कहा कि लड़के ने अपने दोस्तों को वीडियो कॉल के जरिए बताया कि उसकी मां के गहने वाली तिजोरी कहां मिलेगी. उसके मुताबिक दोनों दोस्तों ने तिजोरी खोली और गहने घर ले चुरा ले गए. गहनों की चोरी का पता अगली सुबह एक किराएदार को चला, जिसने टूटा हुआ ताला देखा और लड़के की मां को सूचित किया. वह तुरंत गोपेश्वर लौटी और पाया कि तिजोरी से लगभग 40 लाख रुपये के गहने गायब थे. सामने आई अल्मोड़ा में बस हादसे की वजह, 36 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 6 लाख का मुआवजा लड़के की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पुलिस ने इलाके से 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे इसमें शामिल दो लड़कों की पहचान हो गई. पुलिस ने लड़कों से पूछताछ की, जिन्होंने कबूल किया कि उन्होंने अपने दोस्त के कहने पर चोरी की योजना बनाई थी. इसके बाद पुलिस ने देहरादून से 15 साल के लड़के को गिरफ्तार किया, जिसने अपने कर्ज चुकाने के लिए चोरी की योजना बनाना स्वीकार किया. तीनों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें किशोर सुधार गृह में भेजने का आदेश दिया. Tags: Crime News, Dehradun Crime News, Theft CasesFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 21:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed