ट्रूडो को साफ-साफ समझा दियामंदिर हमले पर बोले पीएम मोदी तो लोग हुए गदगद
ट्रूडो को साफ-साफ समझा दियामंदिर हमले पर बोले पीएम मोदी तो लोग हुए गदगद
Canada Temple News: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जस्टिन ट्रूडो सरकार को सख्त लहजे में चेताया. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी जमकर तारीफ की. कहा-साफ साफ और सटीक तरीके से ट्रूडो को समझा दिया.
कनाडा के ब्रैम्पटन में हिन्दू मंदिर पर हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. बेहद सख्त लहजे में उन्होंने कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार से कहा कि इस तरह के हमले बर्दाश्त नहीं है. हमारे हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. सोशल मीडिया में जैसे ही पीएम मोदी ने यह ट्वीट किया, कमेंट्स की बाढ़ आ गई. ज्यादातर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. लिखा-पीएम मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को साफ-साफ समझा दिया. तमाम लोगों ने हिन्दुओं के लिए आवाज उठाने पर उनकी तारीफ की.
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, हिंसा की ऐसी हरकतें भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर सकतीं. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा की सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी. इस पर एक यूजर ने लिखा, स्पष्ट, सटीक और लाउडली…साफ-साफ कहने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्रीजी. दूसरे ने लिखा-हिन्दुओं के लिए कोई तो बोला. आपका धन्यवाद.
@RoopDarak अकाउंट से एक यूजर ने लिखा, जस्टिन ट्रूडो के भारत आने पर पाबंदी लगा दीजिए. हमारी जमीन तक उस शख्स को आने नहीं देना चाहिए. वैश्विक स्तर पर इसकी घोषणा की जानी चाहिए. वह इंटरनेशनल लेवल पर निंदा के पात्र हैं.
एक अन्य यूजर ने लिखा, कनाडा में कोई रूल ऑफ लॉ नहीं है. प्रधानमंत्रीजी इसे आतंकवाद फैलाने वाला देश घोषित करना चाहिए. खालिस्तानियों की ओसीआई मान्यता रद्द कर देनी चाहिए. भारत में अगर उनकी कोई संपत्ति है तो उसे तुरंत जब्त कर लेना चाहिए.
@KaartikGor नाम के यूजर ने लिखा, जस्टिन ट्रूडो से उसी भाषा में बात की जानी चाहिए, जो भाषा उन्हें समझ में आती है. बाकी ग्रहों को फैसला लेने दीजिए. एक ने कमेंट किया, जस्टिन ट्रूडो के पिता ने सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान एक फासीवादी संगठन की स्थापना की जो मुसोलिनी से प्रेरित था. ट्रूडो खानदान ने हमेशा नाज़ी, फासिस्ट और खालिस्तानियों का समर्थन किया है.
Tags: Canada News, Justin Trudeau, Narendra modi, Viral newsFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 21:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed