एक महीने से जालंधर में किराए की कोठी में क्यों रह रहे सीएम भगवंत मान

Jalandhar By-Election: जालंधर वेस्ट में उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए भगवंत मान ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है.

एक महीने से जालंधर में किराए की कोठी में क्यों रह रहे सीएम भगवंत मान
जालंधर. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने पिछले एक महीने से जालंधर में एक किराए की कोठी में रह रहे हैं. वह राज्य की राजधानी को छोड़कर आखिर क्यों जालंधर में रह रहे हैं. इसकी वजह भी बहुत दिलचस्प है. दरअसल जालंधर वेस्ट में उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए भगवंत मान ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. पंजाब में जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.30% मतदान हुआ है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और यह शाम 6 बजे तक चलेगा. जालंधर वेस्ट सीट पर कुल 1,71,963 मतदाता हैं. इनमें 89,629 पुरुष और 82,326 महिलाएं शामिल हैं. साथ ही उस विधानसभा क्षेत्र में आठ थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. इनके लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 181 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जालंधर वेस्ट सीट के विधायक शीतल अंगुराल ने आम आदमी पार्टी से विधायक पद का इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. इस सीट पर आज हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से शीतल अंगुराल को कैंडिडेट बनाया गया है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की ओर से महिंदर पाल को उम्मीदवार बनाया गया है. इनके अलावा कांग्रेस की सुरिंदर कौर और शिरोमणि अकाली दल की सुरजीत कौर भी उम्मीदवार हैं. इन चारों उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. पंजाब की जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर बुधवार को होने वाले उपचुनाव को मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. जिन्होंने लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के खराब प्रदर्शन के बाद उपचुनाव में जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. कनाडा के सपनों के बीच आया ‘वियतनाम’, पल भर में खड़ी कर दी ऐसी मुसीबत, 22 साल के युवक की बर्बाद हो गई जिंदगी जालंधर पश्चिम एक आरक्षित विधानसभा क्षेत्र है. यहां ‘आप’, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों के बीच बहुकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. जालंधर पश्चिम सीट शीतल अंगुरल के ‘आप’ विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थी. यहां बुधवार को होने वाले उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. वोटों की गिनती 13 जुलाई को की जाएगी. जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में जीत मान के लिए जरूरी है, क्योंकि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में ‘आप’ का प्रदर्शन खराब रहा था और पार्टी पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से महज तीन पर जीत दर्ज कर पाई थी. Tags: Assembly by election, Bhagwant Mann, CM Bhagwant Mann, Punjab newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 14:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed