जिस जगह 34 लोगों ने दिया अपना बलिदान वहां गर्व से लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

Munger News: मुंगेर के तारापुर में शहीद हुए 34 शहीदों की याद में बने तारापुर शाहिद स्मारक के नाम एक और कृतिमान जुड़ गया. इस स्मारक में आज 15 फरवरी शहादत दिवस के मौके पर गगन चुंबी 100 फीट ऊंचा तिरंगा को बड़े शान और सम्मान के साथ राष्ट्रीय गान की धुन पर फहराया गया. इस तिरंगे को बिहार का सबसे ऊंचा तिरंगा का खिताब प्राप्त हो गया है.

जिस जगह 34 लोगों ने दिया अपना बलिदान वहां गर्व से लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा