धमकी मामले में पूर्णिया पुलिस के खुलासे पर सांसद पप्पू यादव का आया बड़ा बयान
धमकी मामले में पूर्णिया पुलिस के खुलासे पर सांसद पप्पू यादव का आया बड़ा बयान
Pappu Yadav News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने, फिर गोल्डी बरार और पाकिस्तान कनेक्शन का जिक्र, रॉकट लॉंचर की फोटो और फिर बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी लेने के बाद अब पूर्णिया पुलिस केबड़े खुलासे के साथ ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उन्होंने खुद को धमकी दिये जाने के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा की मंशा पर सवाल उठा दिये हैं.
हाइलाइट्स पप्पू यादव ने धमकी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में CBI जांच की मांग. पप्पू यादव ने पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा की मंशा पर सवाल उठाए.
नई दिल्ली. बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के खुलासे के बाद हंगामा मचा हुआ है. इस मुद्दे पर एक तरफ जहां राजनीति में वार-पलटवार का दौर चल रहा है, वहीं पप्पू यादव की मंशा को भी कठघरे में खड़ा किया जा रहा है. वहीं, अब इस मामले में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी अपना पक्ष रखा है और पूर्णिया पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा दिए हैं और इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग रख दी है. पप्पू यादव ने यह भी कहा है कि इस जांच की मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज करें.
पप्पू यादव ने पूर्णिया पुलिस से पूछा है कि, जो इतने फोन कॉल्स आए, एसएमएस आए, धमकी आई… उसकी जांच का क्या हुआ? सांसद ने कह, हमको ना अपनी सुरक्षा का डर है और ना कोई चिंता, झारखंड समेत हर जगह लगातार घूम रहे हैं और हमें कोई डर नहीं है. लेकिन, मैं मांग करता हूं कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज के मॉनिटरिंग में सीबीआई जांच हो.
पप्पू यादव ने कहा कि हम यह मुद्दा सदन (लोकसभा) के भीतर नहीं उठाएंगे, सदन में विकास और बाकी मुद्दे उठाएंगे लेकिन अपनी सुरक्षा का मामला नहीं उठाएंगे. पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि हमने नीतीश कुमार का साथ हमेशा दिया. पहली बार सरकार बनाने में भी मैंने मदद की, लेकिन आप विक्षिप्त मानसिकता के पदाधिकारी को समझाइए.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि हेमंत शाही को गोली लगी थी तो पुलिस ने कहा था कि नकल कर रहे हैं, 2 घंटे बाद हेमंत शाही की मौत हो गई. पदाधिकारी और सब मिलकर मेरी सुरक्षा और मेरी जिंदगी के साथ मजाक कर रहे हैं. हमें सुरक्षा मत दीजिए, लेकिन आप जिस तरह से कर रहे हैं ऐसे लग रहा है कि आप साजिश का हिस्सा बन गए हैं. आप अपराधी और माफिया के साथ खड़े हैं.
बता दें कि पप्पू यादव को धमकी दिये जाने के मामले का पूर्णिया पुलिस ने खुलासा किया था जिसमें एसपी कार्तिकेय शर्ना ने कहा कि पूछताछ में धमकी देने वाले आरोपी रामबाबू यादव ने बताया कि सांसद पप्पू यादव के करीबी ने ही उन्हें इस तरह क धमकी वाला वीडियो बनाने के लिए कहा था. इसके लिए उन्हें प्रलोभन भी दिया गया था. पूर्णिया एसपी ने यह भी खुलासा किया कि आरोपी रामबाबू राय को कहा गया था कि सांसद की सुरक्षा का मामला है, इसलिए यह जरूरी है. पुलिस सारे मामले की तफ्तीश कर रही है.
Tags: Bihar latest news, Pappu YadavFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 10:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed