आराम से बाइक पर जा रहा था युवक अचानक गले में आ लिपटा चायनीज मांझा और
आराम से बाइक पर जा रहा था युवक अचानक गले में आ लिपटा चायनीज मांझा और
Churu News : चूरू में चायनीज मांझे की चपेट में आ जाने से एक युवक की जान जाते-जाते बची है. चूरू के सादुलपुर में चायनीज मांझा एक बाइक सवार की गर्दन में लिपट गया. इससे उसकी गर्दन कट गई. युवक की गर्दन को वापस जोड़ने के लिए उसे 16 टांके लगाने पड़े.