तब तक नहीं मरूंगा जब तक मोदी को तबीयत बिगड़ने पर ऐसा क्यों बोले खड़गे
तब तक नहीं मरूंगा जब तक मोदी को तबीयत बिगड़ने पर ऐसा क्यों बोले खड़गे
Mallikarjun Kharge Health News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत कश्मीर में एक चुनावी रैली के दौरान बिगड़ गई. इसके बाद मंच पर तत्काल डॉक्टरों की टीम पहुंची और खड़गे को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कठुआ. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा में एक जनसभा को संबोधित करते समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मेडिकल टीम को मंच पर बुलाया गया. भाषण देते हुए बोलते समय अचानक खड़गे की आवाज धीमी हो गई. कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ने पर कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि डॉक्टर जांच के बाद ही बता पाएंगे कि किस वजह से उनकी तबियत बिगड़ी और उनको क्या हुआ है? बहरहाल अपने भाषण में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये लोग (केंद्र सरकार) कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे. अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही चुनाव करा लेते.
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो चुनाव के लिए तैयार हो गए. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया. अपनी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने कहा कि जब तक पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं हटा देंगे तब तक मैं जिंदा रहूंगा और आपकी बात सुनूंगा. कांग्रेस की गारंटी युवाओं, महिलाओं के साथ है. मल्लिकार्जुन खड़गे की एक और रैली अभी होनी थी. खड़गे को कठुआ के GMC अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने खड़गे को ECG की सलाह दी है. कुछ ही देर में ECG होने के बाद रिपोर्ट आएगी. खड़गे की एक और रैली अभी उधमपुर के रामनगर में होनी थी.
Tags: Congress, Health, Mallikarjun khargeFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 16:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed