दूसरी गोली छाती पर क्यों मारी पिता ने पूछा तो गोरक्षक नहीं दे पाए जवाब

Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में 23 अगस्त का यह मामला है. आरोपी गौरक्षकों ने युवक की गाड़ी का पीछा किया और फिर उसे गोली मार दी. अब पांच आरोपियों को अरेस्ट किया गया है.

दूसरी गोली छाती पर क्यों मारी पिता ने पूछा तो गोरक्षक नहीं दे पाए जवाब
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर गदपुरी के पास 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण, सौरव और आदेश के रूप में हुई है. सभी गौरक्षक बताए जा रहे हैं. उन्होंने पशु तस्कर समझकर आर्यन और कार में बैठे उसके परिचितों को हाईवे पर करीब 25 से 30 किमी तक खदेड़ा था और गोली मारी. फिलहाल, पूरे मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त का यह मामला है. रात को आरोपी गौरक्षकों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डस्टर और फॉच्यूर्नर कार सवार कुछ पशु तस्कर शहर में रेकी कर रहे हैं. साथ ही जहां उन्हें पशु मिल रहा है, कंटेनर मंगाकर उसे उठा ले रहे हैं. आरोपी कार सवार उन पशु तस्करों की तलाश शहर में कर रहे थे. इस दौरान उन्हें पटेल चौक पर एक डस्टर कार दिख गई. आरोपियों ने कार चालक को रुकने को कहा. चूकिं, कार चालक हर्षित और उसके पड़ोसी सैंकी का पहले से ही एनआईटी एक नंबर निवासी पुलकित भाटिया, पियूष भाटिया और भूरी रंजिश चल रही थी तो उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी. 14 अगस्त को दर्ज एक मामले में सैंकी आरोपी भी है. ऐसे में कार चालक हर्षित को लगा कि या तो पुलकित भाटिया ने बदमाशों को  उन्हें मारने के लिए भेजा है या फिर पुलिस सादी वर्दी में सैंकी को गिरफ्तार करने आई है. इस डर में हर्षित डस्टर कार की रफ्तार बढ़ा दी. इस शक में बताए जा रहे गौरक्षकों ने कार का पीछा करना शुरू किया और रोकने के लिए फायरिंग करते रहे. हाईवे के गदपुरी टोल पर आरोपियों ने कार रोकने के लिए पीछे से एक फायरिंग की, जो कार का पिछला शीशा तोड़ते हुए चालक के बगल वाली सीट पर बैठे आर्यन मिश्रा के कान के पास गर्दन में जाकर लगा. इससे कार चालक हर्षित ने कार रोक दी. इसके बाद आरोपियों ने दूसरी गोली आर्यन के सीने में मार दी और 24 अगस्त को उसका एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसलिए मारी दूसरी गोली आरोपियों को लगा कि डस्टर सवार पशु तस्कर होंगे और वह रुकते ही कहीं उन पर न फायरिंग कर दें. लिहाजा आरोपियों ने कार रुकते ही चालक की बगल सीट पर बैठे आर्यन को दूसरी गोली मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद कार में सवार अन्य लोग भी बाहर आकर जान बचाने के लिए हाथ ऊपर कर दिए. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जब दो महिलाओं को देखा तो उन्हें लगा कि वह गलत व्यक्ति को गोली मार दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. अवैध हथियार से चलाई गोली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने आर्यन को अवैध हथियार से गोली मारी है. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस आरोपियों से हथियार आदि की बरामद करने की कोशिश कर रही है. साथ ही पीड़ित परिजन से आरोपियों की पहचान कराई जाएगी. पुलिस विभिन्न पहलूओं से मामले की जांच कर रही है. एसीपी क्राइम अमन यादव ने मीडिया को बताया कि पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. युवक के पिता ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए है.साथ ही कहा कि जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उससे उन्होंने बात की है. उसने कहा कि गलती से उससे गोली चल गई, लेकिन जब आर्यन के पिता ने उससे सवाल किया कि उसकी छाती पर दूसरी गोली किसने मारी तो वह जवाब नहीं दे पा रहा है. Tags: Cow Slaughter, Cow Smuggler Arrested, Faridabad news today, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 14:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed