गेहूं-धान से ज्यादा फायदे वाली फसल की करें खेती होगा तगड़ा मुनाफा
धान उत्पादन का प्रमुख केंद्र माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के इटावा में अब मक्के की फसल लोकप्रिय हो रही है. मक्के की फसल का कारोबार इस कदर बढ़ा है कि अब मक्के का कारोबार 4,000 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इस समय मक्के की फसल प्रति क्विंटल 2,300 रुपए के रेट से बिक रही है. मक्के की फसल के लिए किसान बेहद लालायित दिखाई दे रहे हैं. (रिपोर्टः रजत कुमार)
