यहां है डिजिटल कैफे मिलेंगे एक साथ कई गेम खेलने के मौके

digital cafe: डिजिटल युग में गेम भी काफी ज्यादा डिजिटल हो गए हैं. इससे लोगों के गेम खेलने का आनंद बढ़ा है. बड़े शहरों में कई तरह के आधुनिक गेम सेंटर बने हैं. इसी तर्ज पर प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के पहले यातायात पार्क में डिजिटल कैफे खुला है. यहां नाश्ते की जगह लोगों को वीडियो गेम परोसे जाते हैं.

यहां है डिजिटल कैफे मिलेंगे एक साथ कई गेम खेलने के मौके
रजनीश यादव/प्रयागराज: मेट्रोपोलिटन और मेगा मेट्रोपोलिटन शहर की तरह ही प्रयागराज में भी सभी भौतिक सुख-सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. इससे प्रयागराज के लोग बाहर नहीं जाएंगे और बाहर से भी लोग यहां मनोरंजन के लिए आएंगे. कहा जा सकता है कि प्रयागराज शहर उत्तर प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को लगातार रिझाने में लगा है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से ऐसे तमाम काम किए गए हैं जिससे प्रयागराज स्मार्ट सिटी होने के साथ पर्यटन को भी आकर्षित करने में आगे निकल रहा है. मौजूदा समय में यहां का आकर्षण प्रदेश का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, बोट क्लब और पहला यातयात पार्क है. शहरवासी इन सभी का खूब आनंद ले रहे हैं. यहां का डिजिटल कैफे भी युवाओं को लुभाने में बहुत आगे है. डिजिटल कैफे में इन खेलों की है सुविधा प्रयागराज के यातायात पार्क के अंदर खुले डिजिटल कैफे में आने वालों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा होती है. यहां लोगों को अपने मनपसंद के गेम खेलने को मिल जाते हैं. जिस तरह इसका नाम डिजिटल कैफे है उसी तरह यहां पर लोगों को नाश्ते की जगह वीडियो गेम परोसे जाते हैं. डिजिटल कैफे में तीन वीडियो गेम के बड़े एलईडी लगे हुए हैं जिनमें ड्राइव के जरिए बेहतरीन सोफे पर बैठकर हेडफोन लगाकर युवा वीडियो गेम का आनंद लेते हैं. इसमें टेंपल रन, बाइक रेसिंग, कार रेसिंग जैसे गेम उपलब्ध हैं. हैमर पर करते हैं जोर आजमाइश डिजिटल कैफे में लगे हैमर पर आने वाले लोग जोर आजमाइश कर लेते हैं. वह अपने किसी न किसी साथी से शर्त लगा लेते हैं की किसके हथौड़े में कितनी ताकत है. इस तरह के खेल की सुविधा बड़े शहरों में देखने को मिलती है, लेकिन प्रयागराज में भी अब ऐसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. मोशन थिएटर भी करता है रोमांचित यहां का 32 सीटों वाला मोशन थिएटर गेम भी लोगों को खूब रोमांचित करता है. इसमें सीट पर बैठने के बाद लोगों को बेल्ट से बांध दिया जाता है और फिर सॉफ्टवेयर से सेट किए हुए गेम को प्ले कर दिया जाता है. गेम प्ले होते ही यह चेयर भी मोशन करने लगता है. यह एक प्रकार से 5D प्लेनेट गेम होता है जिसमें 5D ग्लास का चश्मा लगाकर चेयर पर बैठना होता है. इसके प्ले होते ही लोग खुद को आभासी दुनिया में पाते हैं और खूब रोमांचित हो जाते हैं. इतने का है टिकट इस पार्क में प्रवेश करने के लिए बच्चों का 5 रुपये वयस्कों का 10 रुपये का टिकट निर्धारित किया गया है. इसके अलावा डिजिटल कैफे और मोशन थिएटर का भी 150 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है. यह पार्क सुबह 9:00 बजे से लेकर रात में 9:00 बजे तक सभी के लिए खुला होता है. इस पार्क की देखभाल और निगरानी प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से किया जाता है. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 11:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed