इंडी गठबंधन की बैठक में अफजाल अंसारी ने चला नया दांव कहा- मुझे सजा हुई तो
इंडी गठबंधन की बैठक में अफजाल अंसारी ने चला नया दांव कहा- मुझे सजा हुई तो
Lok Sabha Election : खबर गाजीपुर से है.जहां सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के लोक सभा चुनाव लड़ने और न लड़ पाने की अटकलों के बीच सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने नया राजनैतिक दांव चल दिया है. उन्होंने सार्वजनिक रुप से अपनी बेटी नुसरत को अपना राजनैतिक वारिस बताया है.
गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी का नया राजनैतिक दांव सामने आया है. उन्होंने बेटी नुसरत को अपना राजनैतिक वारिस घोषित कर दिया है. इंडिया गठबंधन की बैठक में उन्होंने नुसरत का परिचय कराते हुए यह घोषणा कर दी. अफजाल की बेटी नुसरत पिछ्ले कई दिनों से चुनाव प्रचार कर रही हैं. दरअसल हाईकोर्ट से सजा बरकरार रहने की आशंका से अफजाल का नया दांव सामने आया है.
गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले में अफजाल को 4 साल की सजा सुनायी थी. 2 मई को हाईकोर्ट में अफजाल की सजा मामले पर सुनवाई है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले तक अफजाल की सजा पर रोक लगा रखी है. नुसरत, अफजाल अंसारी की सबसे बड़ी बेटी हैं. वह मुख्तार अंसारी की भतीजी हैं. लोकसभा चुनावों को केंद्र में रखकर उनके नाम पर तमाम तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि राजनीतिक हालात अगर बने तो नुसरत अपने पिता अफजाल की जगह चुनाव लड़ेंगी.
नुसरत ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से किया है ग्रेजुएशन
नुसरत ने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली के नामचीन लेडी श्रीराम कॉलेज से किया है. उन्होंने 2014 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. नुसरत ने टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस से डेवलपमेन्ट प्लानिंग में पढ़ाई की है. उन्हें यह पाठ्यक्रम 2017 में पूरा किया है. पिछले 10 सालों से वह एक दास्तानगो के तौर पर भी सक्रिय है. इसको लेकर उन्होंने कई संस्थानों और स्कूलों के साथ के साथ कार्यशाला आयोजित किया है. वह एनएसडी और अशोक यूनिवर्सिटी के साथ भी जुड़ी हुई है.
.
Tags: Ghazipur news, INDIA Alliance, Loksabha Elections, Mukhtar Ansari News, Samajwadi Party MP, UP politics, UP Politics Big Update, UP Politics CriminalsFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 20:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed