बलिया में ORS और ग्लूकोज की टंकी लेकर सड़क पर क्यों निकले ये लड़के
बलिया में ORS और ग्लूकोज की टंकी लेकर सड़क पर क्यों निकले ये लड़के
कोरोनाकाल में कुछ युवाओं ने लोगों की मदद के लिए संस्था की शुरुआत की, जो आज पर्यावरण, रक्तदान, गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करती है. इन दिनों जब भीषण गर्मी पड़ रही है, इस संस्था के सदस्य लोगों को ओआरएस और ग्लूकोज पिलाकर जीवन रक्षा का काम कर रहे हैं.
सनन्दन उपाध्याय/बलिया. कोरोनाकाल में जिले के कुछ लड़कों ने संगठन शुरू किया, जो आज बड़ा रूप ले चुका है. मित्र की मौत से आहत इन लड़कों का यह समूह अब लोगों को जीवनदान दे रहा है. दरअसल, कोरोनाकाल में ही ब्लड डोनेशन के लिए लड़कों ने कोविड-लीड्स नाम का संगठन खड़ा किया था. अब इसका नाम जीवन प्रदाता फाउंडेशन हो चुका है. आम लोगों से एक रुपए लेकर यह संगठन जीवन रक्षा के काम में जुटा है. इन दिनों भीषण गर्मी से बचाने के लिए यह संगठन जगह-जगह ओआरएस व ग्लूकोज बांट रहा है, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें. जीवन प्रदाता फाउंडेशन के अध्यक्ष कुमार हर्षित ने कहा कि हमारी संस्था पर्यावरण, रक्तदान, गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए काम कर रही है.
कुमार हर्षित ने लोकल18 को बताया कि हमारा काम जनता के सहयोग से चल रहा है. हम लोगों का जिले में ₹1 का अभियान चलता है. कोई भी यह सहायता कर सकता है. इसी वजह से हमारी संस्था बहुत कम दिनों में यह मुकाम हासिल कर सकी है. 20 जुलाई 2021 को इस संगठन की नींव पड़ी, जो आज जीवन प्रदाता फाउंडेशन के नाम से फेमस है. 2023 में इस संगठन का रजिस्ट्रेशन भी हो गया.
ORS और ग्लूकोज की टंकी लेकर निकल पड़े
भीषण गर्मी से बचाव के लिए इन दिनों संस्था के सदस्य ORS और ग्लूकोज की टंकी लेकर निकल पड़े हैं. हर चौक-चौराहे, जिला व महिला अस्पताल के सामने लोगों को ओआरएस पिलाया जा रहा है. इसकी चर्चा पूरे जनपद में है. जिला अस्पताल बलिया के फिजिशियन डॉ. रितेश सोनी ने कहा कि ये लड़के हर समय कुछ अलग कर समाज को अच्छा संदेश देते हैं. वर्तमान में विश्वविद्यालय के छात्र भी इसमें शामिल हैं.
आप भी ले सकते हैं मदद
डिप्टी डायरेक्टर अमरिंदर चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी संस्था ब्लड डोनेशन भी कराती है. इसके लिए कोई कभी, किसी भी परिस्थिति में संपर्क कर सकता है. इस बारे में अमरिंदर चतुर्वेदी, मोबाइल नम्बर- 9838788084 अनिल कुमार सिंह, मोबाइल नंबर -7234931557 पर संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए जिला मुख्यालय हनुमानगंज मेन कार्यालय पर भी जा सकते हैं. ऑफिस का मोबाइल नंबर – 9792155704 है.
Tags: Ballia news, Local18, Positive StoryFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 19:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed