भारत के इस गांव में घुसे तो लगेगा टैक्‍स ग्राम पंचायत ने ल‍िया अनोखा फैसला

गोवा के एक गांव ने अनोखा फैसला लिया है. अगर कोई टूरिस्‍ट इस गांव में जाता है, तो उसे प्रवेश कर चुकाना होगा. इतना ही नहीं, होटल में ठहरने का सर्टिफ‍िकेट भी दिखाना होगा.

भारत के इस गांव में घुसे तो लगेगा टैक्‍स ग्राम पंचायत ने ल‍िया अनोखा फैसला
वैसे तो भारत में तमाम गांव हैं, ज‍िनके अपने नियम कानून हैं. जब भी कोई वहां जाता है, तो उन्‍हें इन नियम कानूनों का पालन करना होता है. लेकिन आज हम गोवा के एक गांव के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां की पंचायत ने अनोखा फैसला लिया है. अगर कोई भी बाहरी आदमी इस गांव में घुसेगा तो उसे टैक्‍स चुकाना होगा. पैसा देना होगा. इतना ही नहीं, अलग से सर्टिफ‍िकेट भी दिखाना होगा. यह अजीबोगरीब फैसला उत्‍तरी गोवा की कलंगुट ग्राम पंचायत ने ल‍िया है. कलंगुट गोवा का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो अपने समुद्र तट के लिए काफी मशहूर है. यहां बड़ी संख्‍या में टूरिस्‍ट आते हैं. गांव के सरपंच जोसेफ सेक्वेरा ने कहा, पर्यटकों का समूह जीप, बसों और अन्‍य वाहनों से भरकर आता है. समुद्र तट पर लोग एंज्‍वॉय करते हैं. लेकिन वे बहुत सारी गंदगी फैलाते हैं. उस जगह को कभी साफ नहीं करते. इसकी वजह से पंचायत ने सभी टूरिस्‍ट पर प्रवेश कर लगाने का फैसला लिया है, ताकि इस पैसे से सफाई हो सके. हम अपने गांव को साफ रखना चाहते हैं. नहीं चाहते क‍ि कोई आकर यहां गंदगी करे. साथ ही, हम सभी पर्यटकों का स्‍वागत करते हैं. लेकिन उम्‍मीद करते हैं कोई गंदगी नहीं फैलाएगा. होटल की रसीद दिखानी होगी सरपंच ने कहा, ग्राम पंचायत ने तय क‍िया है क‍ि गांव की सीमा में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को होटल रिजर्वेशन का प्रमाणपत्र दिखाना होगा. होटल की रसीद दिखानी होगी. उन्‍हें बताना होगा क‍ि वे यहां पर रुकने वाले हैं. जब लोगों को प्रवेश कर देना पड़ेगा, तो वे गंदगी नहीं फैलाएंगे. कुछ दिनों बाद ऐसा होगा क‍ि समुद्री तट पूरी तरह साफ रहेंगे. इस प्रस्‍ताव को पणजी जिला कलेक्‍टर के पास भेजा जाएगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद अक्‍तूबर से इसे लागू कर‍ दिया जाएगा. महाबलेश्वर शहर का उदाहरण सरपंच जोसेफ सेक्वेरा ने कहा, यह फैसला सिर्फ पर्यटकों के लिए होगा. यहां के स्‍थानीय लोगों पर ये लागू नहीं होगा. सरपंच ने महाराष्ट्र के महाबलेश्वर शहर का उदाहरण दिया, जो पर्यटकों से प्रवेश कर वसूलता है. उन्‍होंने कहा, हम इसे महाबलेश्वर नगर परिषद की तर्ज पर लागू करेंगे. वहां भी सफाई के ल‍िए ही यह नियम लागू किया गया है. Tags: GoaFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 19:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed