9 महीने के नन्ही हथिनी के इलाज के लिए भूटान से  बुलवाए गए डॉक्टर

डॉ. रुंगश्री ने वाइल्डलाइफ एसओएस टीम के साथ एक्यूपंक्चर तकनीकों पर एक प्रस्तुति के साथ शुरुआत की, जिसके बाद एक प्रैक्टिकल डेमो भी दिया गया. डॉ. रुंगश्री के मार्गदर्शन में वाइल्डलाइफ एसओएस की इन-हाउस पशु चिकित्सा टीम ने बानी का पहला इलेक्ट्रो-एक्यूपंक्चर किया.

9 महीने के नन्ही  हथिनी के इलाज के लिए भूटान से  बुलवाए गए डॉक्टर