बिहार: नवादा के जंगली इलाके में वीभत्स घटना जानकर दहल जाएगा दिल जानिये मामला

घटनास्थल गिरिडीह जिला के गांवां थानाक्षेत्र के जंगली इलाका है. घटना के बाद परिजनों ने कौआकोल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है वह मानवता को शर्मसार करने वाला है. आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

बिहार: नवादा के जंगली इलाके में वीभत्स घटना जानकर दहल जाएगा दिल जानिये मामला
हाइलाइट्स बिहार के नवादा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना. युवक को जिंदा जलाया गया बाइक भी किया आग के हवाले. पुलिस ने झारखंड सीमा के पास अधजली लाश बरामद किया. घटनास्थल गिरिडीह जिला के गांवां थानाक्षेत्र का जंगली इलाका. नवादा. बिहार के नवादा में अपराधियों ने मानवता को शर्मसार करते हुए सभी सीमाओं को लांघते हुए एक जघन्य अपराध की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने युवक को जिंदा जला कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. बिहार झारखंड के सीमाई इलाका नवादा जिले के कौआकोल एवं गिरिडीह जिला के लोकाय थानाक्षेत्र के सीमाई इलाके के पास इस घटना को अंजाम दिया गया है. युवक की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत गांवां थाना क्षेत्र के डुमरझारा गांव निवासी सोमर साव के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है. युवक के परिजनों के अनुसार, नवादा जिले के कौआकोल थानाक्षेत्र के रानीग़दर एवं दनिया के बीच का इलाका झरनमा के आसपास इस घटना को अंजाम दिया गया है. इसको लेकर दिनभर दोनों राज्यों की पुलिस परिजनों को परेशान करती रही. क्या है पूरा मामला-परिजनों ने बताया कि मृतक मुकेश और उसका छोटा भाई रानिगदर जा रहा था. वहां तालाब खुदाई का काम चल रहा था. ट्रैक्टर में डीजल देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान जंगल का सुनसान इलाका देख अपराधियों ने दोनों को पकड़ लिया. किसी तरह छोटा भाई जान बचाकर वहां से निकला. मगर मुकेश को अपराधियों ने पकड़ लिया और उसके पास रहे डीजल से उसे जिंदा जला दिया. उसकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. छोटे भाई ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी घरवालों को दी. जहां काफी खोजबीन करने के बाद उसका शव उसी जगह पर बरामद हुआ. सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस, परिजनों के साथ हुई फजीहत शव बरामद होने के बाद परिजन शव को लेकर झारखंड के लोकाय थाना चले गए, मगर घटनास्थल नवादा होने के कारण लोकाय थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. अगली सुबह परिजन शव को लेकर कौआकोल थाने पहुंचे मगर कौआकोल पुलिस ने भी यह कहकर उन्हें लौटा दिया कि घटनास्थल झारखंड है. इस दौरान कौआकोल पुलिस ने परिजनों के साथ बदसलूकी की और उन्हें डरा धमका कर थाने से बाहर कर दिया. जब इस घटना को सोशल मीडिया पर जारी किया गया तो नवादा पुलिस का चेहरा उजागर हो गया. बाद में परिजनों के द्वारा आंदोलन किये जाने के बाद कौआकोल पुलिस ने अंततः प्राथमिकी दर्ज की और आगे की कार्रवाई में जुटी. देर रात शव को भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस पुलिस ने आनन फानन में सबसे पहले शव को पोस्टमार्टम के किये नवादा भेजा. वहीं, इस पूरे मामले में नवादा पुलिस की किसी भी वरीय अधिकारियों का बयान नहीं आया है. इस जघन्य तरीके से किये गए अपराध पर अभी न तो जिले के एसपी कुछ बोल रहे और न ही उनकी पुलिस. पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि घटनास्थल का अभी तक निरीक्षण नहीं हो सका है, इसलिए अभी वो इस मामले में कुछ भी जानकारी नही देंगे. एसपी ने तो मीडियाकर्मियों का फोन तक नहीं उठाया. सभी एक दूसरे पर बात को टालते दिखे. फिलहाल आगे देखना होगा प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है. Tags: Bihar News, Crime News, Nawada newsFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 11:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed