मुंबईः चंद सेकंड में नाले में समा गईं एक साथ 7 झुग्गियां आनन-फानन में लोगों को निकाला गया बाहर

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विले पार्ले इलाके में रविवार रात 30 से अधिक झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. ऐसी आशंका है कि इलाके में चल रहे मेट्रो रेल के काम के दौरान तेज कंपन के कारण झुग्गियों को नुकसान पहुंचा है.

मुंबईः चंद सेकंड में नाले में समा गईं एक साथ 7 झुग्गियां आनन-फानन में लोगों को निकाला गया बाहर
हाइलाइट्सविले पार्ले इलाके में रविवार रात 30 से अधिक झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गयीं.करीब 7 झुग्गियां कुछ सेकंड में नाले में समा गईं.पुलिस ने घटना की सूचना बीएमसी को दी, जिसके बाद 24 झुग्गियों को खाली कराया गया. मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विले पार्ले इलाके में रविवार रात 30 से अधिक झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. ऐसी आशंका है कि इलाके में चल रहे मेट्रो रेल के काम के दौरान तेज कंपन के कारण झुग्गियों को नुकसान पहुंचा है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी को भी बड़ी चोट नहीं आयी है. उन्होंने बताया कि सात झुग्गियां पास के एक नाले में गिर गयीं, जबकि 30 से अधिक अन्य झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. अधिकारी ने कहा, ‘घटना के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कम से कम पास की 24 झुग्गियों को खाली कराया गया और निवासियों को नगर निगम के एक स्कूल में भेजा गया है. उन्हें भोजन एवं पानी दिया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘इलाके में चल रहे निर्माण कार्य के कारण यह घटना होने की आशंका है.’ #WATCH | Mumbai: Portion of 7 hutments collapsed in a nullah located at Indra Nagar area in Juhu,Vile Parle. No injuries were reported in this incident. 24 hutments vacated for safety reasons & residents are shifted to Ashram BMC School: Brihanmumbai Municipal Corporation (25.09) pic.twitter.com/Be1wFrHeNK — ANI (@ANI) September 25, 2022 इंदिरा नगर में एक प्रमुख नाले पर 30 से 40 ग्राउंड प्लस एक मंजिला झोपड़ियां हैं. रविवार की रात नाले में कुछ झोपड़ियां ढह गईं, जबकि सात झोपड़ियों का एक हिस्सा ढह गया. स्थानीय पुलिस ने तुरंत बीएमसी को सूचना दी. इसे गंभीरता से लेते हुए उसी क्षेत्र की 24 झोपड़ियों को खाली कर दिया गया. इसमें रहने वाले निवासियों को बगल के नागरिक स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया. वेस्ट वार्ड ने निवासियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था भी की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Maharashtra, MumbaiFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 02:21 IST