16 हजार बीघा में लगेगा महाकुंभ का मेला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
16 हजार बीघा में लगेगा महाकुंभ का मेला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है. महाकुंभ में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. ऐसे में इन श्रद्धालुओं को परिवहन से लेकर संगम में स्नान तक की सुविधा को लेकर काम किए जा रहे हैं.
प्रयागराज: भारत में महाकुंभ मेले का आयोजन केवल चार तीर्थ स्थलों पर होता है: हरिद्वार, नासिक, उज्जैन, और प्रयागराज. इनमें भी प्रयागराज का स्थान सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां दुनिया के सबसे बड़े मेले, महाकुंभ, का आयोजन होता है. प्रयागराज को तीर्थों का राजा माना जाता है और मान्यता है कि पृथ्वी पर सबसे पहला यज्ञ भी यहीं, संगम तट पर महर्षि ब्रह्मा द्वारा किया गया था. महाकुंभ का आयोजन आदिकाल से ही चला आ रहा है, जिसके ऐतिहासिक प्रमाण भी मौजूद हैं. इस महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के प्रबंधन के लिए प्रयागराज प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है.
2025 में होने वाला महाकुंभ भव्य और पर्यावरण के अनुकूल होगा. इस बार मेले में 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जिसके चलते मेला क्षेत्र का विस्तार 4,000 हेक्टेयर यानी 16 हजार बीघा में किया जाएगा. साथ ही, 1,900 हेक्टेयर में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. महाकुंभ की विशालता को देखते हुए मेला 25 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा, और पीपा पुलों की संख्या 22 से बढ़ाकर 30 कर दी जाएगी. कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद के अनुसार, इस बार 2019 के कुंभ से भी अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, और इसी के मद्देनजर महाकुंभ की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जा रही है.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा: अंडरवाटर ड्रोन का प्रयोग
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इस बार अभूतपूर्व व्यवस्था की जाएगी. संगम पर स्नान करने वालों को डूबने से बचाने के लिए जल पुलिस के साथ ही अंडरवाटर ड्रोन भी तैनात किया जाएगा. यह ड्रोन 300 मीटर के दायरे में किसी भी डूबते व्यक्ति को खोजने में सक्षम होगा और 1 मिनट में डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा.
पार्किंग व्यवस्था: शहर के बाहर
महाकुंभ में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज शहर के बाहर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. अयोध्या और लखनऊ से आने वाले वाहनों को फाफामऊ और मलाका में ही रोका जाएगा, जबकि आजमगढ़ और गोरखपुर से आने वाले वाहनों को सांसी में रोका जाएगा. बनारस से आने वाले वाहनों के लिए अंदावा पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, और कानपुर से आने वाले वाहनों को बमरौली में पार्क कराया जाएगा.
Tags: Kumbh Mela, Local18FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 15:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed