बारिश के बाद तुरंत लगा दें धान की ये 2 किस्में90 दिनों में होगा बंपर उत्पादन
बारिश के बाद तुरंत लगा दें धान की ये 2 किस्में90 दिनों में होगा बंपर उत्पादन
धान की खेती उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बड़े क्षेत्रफल में की जाती है. पारंपरिक तरीके से धान की खेती करने वाले किसान जून और जुलाई के महीने में धान की रोपाई कर देते हैं. लेकिन बहुत से किसान ऐसे हैं, जिनके पास सिंचाई के सीमित संसाधन है. बारिश आधारित धान की खेती करते हैं.