मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने उठाए सवाल STF सीओ बोले- हर किसी की
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने उठाए सवाल STF सीओ बोले- हर किसी की
Mangesh Yadav Encounter : सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार स्थित सर्राफा शॉप में हुई लूट में शामिल एक लाख के इनामिया मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि जाति देखकर जान ली गई. एसटीएफ सीओ डीके शाही से क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं...
सुल्तानपुर. सुल्तानपुर में एक लाख के इनामिया मंगेश यादव को एनकाउंटर में ढेर करने वाले एसटीएफ सीओ डीके शाही को गुरुवार को बॉलीबॉल संघ की ओर से सम्मानित किया गया था. सीओ शाही ने खिलाड़ियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. उनकी हौसला अफजाई की और प्रेरणा दी. मंगेश यादव के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे. सपा सुप्रीमो ने एनकांउटर को फर्जी बताया. अखिलेश का आरोप है कि जाति देखकर जान ली गई. शिवपाल यादव ने भी एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जिस तरह से गोली मारी जा रही है, इन घटनाओं सवाल उठ रहे है. सबकी जांच होनी चाहिए.
डीके शाही ने जब अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा, ‘मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. हर किसी की अपनी-अपनी राय होती है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘स्पोर्ट्स कम्युनिटी का आधार है. जो भी स्पोर्ट्समैन पुलिस में हैं, वो बेहतर कर रहे हैं. जहां आज लोग जाति-धर्म की बात करते हैं वहीं सोपर्ट्स में तमाम जाति-बिरादरी के लोग एकसाथ रहते खाते-पीते हैं. वहां जाति-धर्म की बात नहीं होती.’
शाही ने अपराधियों को मैसेज दिया कि वो अपराध छोड़ दें. उन्होंने कहा, ‘एक समय था जब ऑर्गनाइज क्राइम होते थे, लेकिन अब वो स्थिति नहीं है. कभी-कभार घटनाएं हो रही हैं तो पुलिस तत्काल उनका अनावरण कर रही है. जो जिस तरह का अपराधी है, उसे उस तरह की सजा दिलवाई जा रही है.’
अपराध के प्रति युवाओं के आकर्षित होने के सवाल पर डीके शाही ने कहा कि जल्द से जल्द अमीर बनने की चाहत उन्हें अपराध की तरफ ले जा रही है. जब ऐसे लोगों को अहसास होता है तो कई बार सुधर भी जाते हैं. निकट भविष्य में अपराध कम हो जाएगा.
Tags: Akhilesh yadav, Sultanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 20:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed