रामपुरी चाकू की ये है खास पहचान जान गए तो कभी नहीं खाएंगे असली-नकली में धोखा

Rampuri Knife and Specialty: फिल्मों से लेकर आम बातचीत में कभी न कभी आपने रामपुरी चाकू का जिक्र जरूर सुना होगा. जिसका जिक्र आते ही रामपुर की याद आ जाती है. भारत के प्रसिद्ध रामपुरी चाकू की कला 125 साल पुरानी है. रामपुरी चाकू यहां के कारीगरों की अनूठी पहचान रहा है. ऑटोमैटिक राइफल और अन्य आधुनिक हथियारों के इस दौर में हाथ से बने रामपुरी चाकू का पूरी दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है. क्या आप जानते हैं इसे बनाने में किसी भी तरह से मशीन का इस्तेमाल नहीं होता. तभी तो इसे रामपुरी कहा जाता है. इसको बनाने में इस्तेमाल होने वाले लोहे की कटाई से लेकर धार निकालने तक का सारा काम हाथ से होता है. आज हम आपको बताएंगे रामपुरी चाकू कैसे तैयार किया जाता है.

रामपुरी चाकू की ये है खास पहचान जान गए तो कभी नहीं खाएंगे असली-नकली में धोखा