अमीरों की तरह सजाएं अपना घर यहां मिलते हैं सुंदर-सस्ते शोपीस सब करेंगे तारीफ
अमीरों की तरह सजाएं अपना घर यहां मिलते हैं सुंदर-सस्ते शोपीस सब करेंगे तारीफ
Home Decoration Tips: घर सजावट के लिए मार्केट में बहुत महंगा सामान मिलता है. लेकिन हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां सस्ते में शानदार आइटम मिल जाएंगे.
सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद: अगर आप भी अपने घर में अलग डेकोरेशन करना चाहते हैं, तो हमेशा सही सामान खरीदें. जैसे आप फर्रुखाबाद में मिल रहे चीनी मिट्टी से तैयार बेहद सुंदर घंटियों का कलेक्शन, ऊंट, हिरण, तुलसी पात्र, गमले जैसी चीजें खरीद सकते हैं. इससे आपका घर सुंदर भी दिखता है और सजावट के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है.
घर के लिए सस्ते शोपीस कहां से खरीदें?
लोकल 18 को दुकानदार अंशु सैनी ने बताया कि वह अपने पुश्तैनी कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं. इस कारोबार उनकी अच्छी कमाई हो रही है. आपने बड़े गेस्ट हाउस और भव्य महलों में चीनी मिट्टी से तैयार फूलों के पात्र देखे होंगे. जिनकी कीमत हजारों-लाखों की होती है. लेकिन फर्रुखाबाद के आवास विकास में पहुंचकर आप इनकी खरीदारी सस्ते में कर सकते हैं. इससे आपके घर को अलग लुक मिलेगा. इसके रेट भी बेहद कम रखे गए हैं. ऐसे समय पर इस दुकान पर खूब भीड़ उमड़ रही है. जमकर ग्राहक खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.
सुंदर में खरीदें लेटेस्ट डिजाइन वाले गमले
प्राचीन समय से ही घर की सुख समृद्धि और सुखद वातावरण के लिए तुलसी का पौधा लगाया जाता आ रहा है. ऐसे में फर्रुखाबाद के आवास विकास में आपको तुलसी लगाने वाला लेटेस्ट गमले भी मिल जाएंगे. इन गमलों में पौधे लगाकर आप घर के अंदर या गार्डन में भी रख सकते हैं. पौधों के साथ सुंदर गमलों के इस्तेमाल से आपका गार्डन पहले से ज्यादा सुंदर दिखेगा.
इसे भी पढ़ेंः घर खरीदने के लिए मिलेंगे 6 लाख रुपये, इस योजना के तहत की जा रही है मदद, जानें सारी डिटेल्स
सस्ते में खरीदारी के लिए बेस्ट जगह
अगर आप भी यूपी के फर्रुखाबाद में या आसपास रहते हैं, तो फर्रुखाबाद के आवास विकास में पहुंचकर खरीदारी कर सकते हैं. कम बजट में बढ़िया क्वालिटी का डिजाइन आपको यहां मिलेगा. साथ ही कीमत भी बहुत कम रहती है.
Tags: Farrukhabad news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 11:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed