सुहागरात मनाने की ऐसी लत शख्स ने कर डालीं कई शादियां लगाता था गजब का दिमाग
सुहागरात मनाने की ऐसी लत शख्स ने कर डालीं कई शादियां लगाता था गजब का दिमाग
Suhagraat News: शादी, हनीमून और सुहागरात को यादगार बनाने के लिए हर शख्स अपने स्तर पर तैयारियां करता है, लेकिन जब पता चले कि सात जन्मों के बंधन का आधार ही झूठ और फरेब है तो भावनात्मक तौर पर कोई भी इंसान टूट या बिखर सकता है.
मुंबई. भारतीय परंपरा में शादी-ब्याह पमुख संस्कारों में से एक है. इसे काफी पवित्र माना जाता है. सात वचनों के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर स्त्री और पुरुष पति-पत्नी के बंधन में बंधते हैं. शादी के समय दोनों सात वचनों का पालन करने का वादा करते हैं. लेकिन, यदि विवाह का आधार ही झूठ हो और उद्देश्य धोखा देने का हो तो फिर ऐसे दांपत्य जीवन का लंबे समय तक चलना तकरीबन असंभव होता है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. महिलाओं को शारीरिक, भावनात्मक और आर्थिक तौर पर धोखा देने की नीयत से पूरी साजिश के तहत शादी करने का मामला सामने आया है. आरोपी कई महिलाओं से विवाह कर उनके साथ सुहागरात मनाया और फिर उनका पैसा लेकर फरार हो जाता था. ऐसी ही एक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आखिरकार शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस ने एक ऐसे आदमी को गिरफ्तार किया है, जो बार-बार शादी कर महिलाओं की आबरू से खेलता थ और उनका पैसा लेकर फरार हो जाता था. फरेबी शख्स ने नालासोपारा निवासी 38 साल की एक महिला को शिकार बनाया था, लेकिन महिला ने धोखेबाज को उसी के जाल में फंसा दिया और कानून की गिरफ्त में पहुंचवा दिया. महिला की नकदी और कीमती सामान लूटने के बाद आरोपी फरार हो गया था. मैट्रिमोनियल साइट के जरिये आरोपी और पीड़िता की पहचान हुई थी. आरोपी महिला को धोखा देकर फरार हो गया था और उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था.
सुहागरात में दूल्हे की डिमांड सुन दुल्हन के छूटे पसीने, पत्नी करती रही इनकार, फिर भी पति ने कर दिया वही काम
महिला ने ऐसे खोला राज
महिला ने आरोपी का ही तरीका अपनाया और उसे खोज निकाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए कई महिलाओं से धोखाधड़ी करने के मामले दर्ज मिले हैं. एक पीड़ित तलाकशुदा महिला ने बताया कि आरोपी ने एक ऑनलाइन साइट्स के जरिए उससे संपर्क किया था. उसने अपना नाम फिरोज शेख (45 साल) बताया था. वह अगले दिन आरोपी से व्यक्तिगत तौर पर मिली थीं. आरोप है कि फिरोज ने महिला से कहा था कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और वह पायलट है. उसकी एक बेटी है, जो अपनी मौसी के साथ कतर में रहती है. इसके बाद उन दोनों ने शादी कर ली और किराए के घर में रहने लगे. आरोप है कि एक दिन फिरोज अचानक से गायब हो गया और मोबाइल फोन भी बंद कर लिया.
लाखों का लगाया चूना
बाद में महिला को पता लगा कि आरोपी उसे 7 लाख का चूना लगा गया है. महिला ने अपने गहने गिरवी रख फिरोज शेख के लिए कार खरीदी थी. महिला ने नालासोपारा पुलिस थाने में पति शेख की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस से ज्यादा उम्मीदें न देख महिला ने अपने स्तर पर आरोपी की तलाश शुरू की. महिला ने अपने दोस्त और बहन के नाम पर मैट्रिमोनियल साइट्स पर एक प्रोफाइल बनाई. महिला को पता लगा कि शेख ने सनी अग्रवाल के नाम का यूज कर विरार की एक महिला से विवाह कर लिया है. उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
बार-बार करता था शादी
बाद में महिला को पता लगा कि आरोपी पेशेवर है. वह बार-बार शादियां करता है. पत्नी के नाम पर नया सिमकार्ड लेकर पुराना सिम फेंक देता है. आरोपी फिरोज शेख उर्फ सनी कई महिलाओं के नाम पर सिम इश्यू करवा चुका था. बाद में महिला ने उसे हनीट्रैप में फंसाया. आरोपी ने अपना नंबर शेयर कर दिया. जैसे ही आरोपी महिला की बताई जगह आया, तभी महिला ने पुलिस के जरिए उसे पकड़वा दिया. आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज मिले हैं. पांच महिलाओं ने उसके खिलाफ शादी और ठगी की शिकायतें दे रखी हैं. आरोपी अपना धर्म और पहचान छिपाकर महिलाओं को शिकार बनाता है.
Tags: Maharashtra News, Mumbai News, OMG NewsFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed