मोदी ने चुटकी क्या ली नवीन बाबू तो पूरे फॉर्म में आ गए संबित को किया खबरदार
मोदी ने चुटकी क्या ली नवीन बाबू तो पूरे फॉर्म में आ गए संबित को किया खबरदार
Sambit Patra News:नवीन पटनायक ने आगे पोस्ट में कहा है कि मैं बीजेपी पुरी लोकसभा उम्मीदवार द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करता हूं और मैं बीजेपी से भगवान को किसी भी राजनीतिक प्रवचन से ऊपर रखने की अपील करता हूं. ऐसा करके आपने उड़िया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे.
नई दिल्ली. बीजेपी नेता संबित पात्रा के एक बयान पर सोमवार को विवाद खड़ा हो गया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘भगवान जगन्नाथ पीएम नरेंद्र मोदी के भक्त हैं’. इसके बाद बीजू जनता दल (बीजेडी) और कांग्रेस ने संबित की निंदा की. हालांकि विवाद बढ़ता देख ओडिशा की पुरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने बाद में स्पष्ट किया कि जुबान फिसलने के कारण ऐसा हुआ. उन्होंने अपने विपक्षी पार्टी और नेताओं से कहा कि वह किसी अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा न बनाएं.
संबित पात्रा की टिप्पणी की निंदा करते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं और महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर पोस्ट में कहा कि इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है. उन्होंने आगे कहा कि भगवान उड़िया अस्मिता के सबसे महान प्रतीक हैं. महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना पूरी तरह से निंदनीय है. नवीन पटनायक ने संबित पात्रा के बयान को उड़िया अस्मिता से जोड़ा है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और प्रधानमंत्री के बयानों का जवाब देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाली अस्मिता की बात करती हैं.
नवीन पटनायक ने आगे पोस्ट में कहा है कि मैं बीजेपी पुरी लोकसभा उम्मीदवार द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करता हूं और मैं बीजेपी से भगवान को किसी भी राजनीतिक प्रवचन से ऊपर रखने की अपील करता हूं. ऐसा करके आपने उड़िया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे और इसकी निंदा करेंगे. हालांकि यह नतीजों आने पर ही साफ होगा कि उड़िया अस्मिता का नुकसान बीजेपी को होता है या फिर बीजेडी को इसका फायदा होता है. आखिरकार नवीन पटनायक का पुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा पर पलटवार करने की पटकथा कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस चुटकी से बताई जा रही है. जिसमें पीएम ने नवीन बाबू के ओडिशा के जिलों का नाम ठीक से न ले पाने के चलते हुई थी.
जब पीएम मोदी ने ली थी नवीन बाबू पर चुटकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 मई को ओडिशा के कंधमाल में एक रैली में बोलते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को राज्य के जिलों और उनकी संबंधित राजधानियों के नाम बताने की चुनौती दी और कहा कि ओडिशा का विकास रुका हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं ‘नवीन बाबू’ को चुनौती देना चाहता हूं क्योंकि वह इतने लंबे समय तक सीएम रहे हैं, ‘नवीन बाबू’ कागज पर देखे बिना ओडिशा के जिलों और उनकी राजधानियों के नाम बताएं. अगर सीएम राज्य के जिलों का नाम नहीं बता सकते तो क्या उन्हें आपका दर्द पता चलेगा?
उन्होंने कहा कि क्या आप अपने बच्चों का भविष्य ऐसे लोगों के हाथों में छोड़ सकते हैं? मैं आपसे बस यही अनुरोध कर रहा हूं कि मुझे पांच साल का मौका दीजिए. अगर उन पांच सालों में मैं ओडिशा को नंबर 1 नहीं बना पाया तो आप मुझसे सवाल कर सकते हैं. नवीन पटनायक राज्य के पांच बार मुख्यमंत्री रहे हैं और 2000 से इस पद पर हैं।
कांग्रेस ने क्या कहा?
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मांग की कि संबित पात्रा को तुरंत अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. पुरी से 2019 का चुनाव हारने वाले पात्रा ने पटनायक से किसी अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा नहीं बनाने को कहा है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबित पात्रा के समर्थन में पुरी में रोड शो किया. पुरी सीट पर 25 मई को मतदान होगा.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Naveen patnaikFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 21:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed