भारत के 55 स्थानों पर होंगी G20 की बैठकें जानें पूर्वोत्तर क्षेत्रों कौन से जगह हैं शामिल

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में जी20 की कुछ बैठकें आयोजित की जाएंगी और इनमें से एक बैठक की मेजबानी मिजोरम की राजधानी आइजोल करेगी. मिजोरम की राजधानी आइजोल में ‘अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट 2022’ के उद्घाटन से पहले यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डीओएनईआर) और अन्य मंत्रालयों की मदद से पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक पर्यटन कार्यबल गठित करने का फैसला लिया है.

भारत के 55 स्थानों पर होंगी G20 की बैठकें जानें पूर्वोत्तर क्षेत्रों कौन से जगह हैं शामिल
आइजोल: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में जी20 की कुछ बैठकें आयोजित की जाएंगी और इनमें से एक बैठक की मेजबानी मिजोरम की राजधानी आइजोल करेगी. मिजोरम की राजधानी आइजोल में ‘अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट 2022’ के उद्घाटन से पहले यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ( डीओएनईआर) और अन्य मंत्रालयों की मदद से पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक पर्यटन कार्यबल गठित करने का फैसला लिया है. रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में राजमार्गों के किनारे 100 ‘व्यू प्वाइंट’ बनाए जाएंगे. मिजोरम में नौ ‘व्यू पॉइंट’ बनाने के साथ इसकी शुरुआत होगी. भारत एक दिसंबर को एक साल के लिए जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. भारत में 55 स्थानों पर इसकी 200 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएंगी. ये भी पढ़ें- G20 की अध्यक्षता करेगा भारत, देशभर में होंगी 200 से अधिक बैठकें केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम पूर्वोत्तर क्षेत्र में जी20 की कुछ बैठकें आयोजित करने की योजना बना रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि आइजोल एक बैठक की मेजबानी करेगा. गौरतलब हो कि भारत इस साल के अंत में G20 सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा. दिसंबर 2022 से 30 नवंबर, 2023 तक देशभर में भारत की अध्यक्षता में G20 की 200 से अधिक बैठकें होंगी. विदेश मंत्रालय ने भारत की अध्यक्षता में होने वाले G20 सम्मेलन से जुड़ी घोषणाएं की है. भारत को 1 दिसंबर 2022 से G20 की अध्यक्षता मिलेगी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों के स्तर पर G20 देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: G20 Summit, India, NortheastFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 19:55 IST