भारत में कम नौकरियां छीनेगा एआई लेकिन अमेरिका-यूरोप के लिए बड़ा खतरा
AI Impact on Job : आईटी सचिव का कहना है कि आई निश्चित रूप से नौकरियों पर असर डालेगा, लेकिन भारत पर कम और पश्चिमी देशों पर ज्यादा. एआई नौकरियों के अवसर भी पैदा करेगा, जिसका फायदा भारत जैसे देशों को होने की पूरी उम्मीद है.