हिमाचल प्रदेशः मिलिए 106 साल के श्याम सरण से जिन्होंने 1951 से हर चुनाव में डाला वोट

स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी ने बुधवार को कल्पा में अपने घर से पहली बार बैलेट पेपर से 14वीं विधानसभा के लिए मतदान किया. वोट डालने के बाद श्याम सरण ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व होता है.

हिमाचल प्रदेशः मिलिए 106 साल के श्याम सरण से जिन्होंने 1951 से हर चुनाव में डाला वोट
हाइलाइट्सहिमाचल प्रदेश में 2 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पूर्व बैलेट पेपर से मतदान कराया गया.देश के पहले मतदाता श्याम सरण ने पहली बार बैलेट पेपर से मतदान किया.106 वर्ष के श्याम सरण अब तक 36 बार वोट डाल चुके हैं. किन्नौर. स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी ने बुधवार को कल्पा में अपने घर से पहली बार बैलेट पेपर से 14वीं विधानसभा के लिए मतदान किया. वोट डालने के बाद श्याम सरण ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व होता है. हम सभी को मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. 106 वर्षीय श्याम सरण नेगी ने बुधवार को किन्नौर जिले में अपने आवास पर पोस्टल बैलेट के जरिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 34वीं बार मताधिकार का प्रयोग किया. बुधवार को 34वीं बार मताधिकार का किया इस्तेमाल हिमाचल प्रदेश के आदिवासी जिले किन्नौर से ताल्लुक रखने वाले पेशे से शिक्षक नेगी ने आज कल्पा में अपने घर पर डाक मतपत्र के माध्यम से 14वीं विधानसभा चुनाव के लिए 34वीं बार मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने पहली बार पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाला. जुलाई 1917 में जन्मे नेगी ने 1951 में पहली बार भारत के आम चुनावों में मतदान किया और लोकसभा चुनावों में अब तक सोलह बार मतदान किया. उन्होंने 1951 के ठीक बाद हर लोकसभा, विधानसभा और सभी स्थानीय निकायों में अपना वोट डाला. 1951 से हमेशा वोट डालते आ रहे हैं श्याम सरण मास्टर श्याम सरण के नाम से लोकप्रिय, शताब्दी ने 1951 से हर चुनाव में मतदान किया है और कभी भी मतदान करने का अवसर नहीं गंवाया है. वोट डालने के बाद नेगी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा, “युवा मतदाताओं को वोट देने के अपने कर्तव्य पर विचार करना चाहिए और राष्ट्र को मजबूत करने में योगदान देना चाहिए.” रेड कार्पेट पर चलकर श्याम सरन ने डाला वोट उन्होंने कहा कि हमें अपने मतदान अधिकार पर गर्व महसूस करना चाहिए क्योंकि यह राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए सही प्रतिनिधि चुनने में मदद करता है. जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि उन्हें उनके घर के प्रांगण में बने डाक बूथ तक लाने के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था. नेगी को रेड कार्पेट पर बूथ पर लाया गया जहां उन्होंने मताधिकार के अपने अधिकार का प्रयोग किया और इसके तुरंत बाद उनके वोट को एक लिफाफे में बंद कर दिया गया और मतपेटी में डाल दिया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Himachal pradesh, Himachal Pradesh Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 00:31 IST