संविधान में कितने पन्ने राहुल से अनुराग ठाकुर ने पूछा आपको पता है जवाब
संविधान में कितने पन्ने राहुल से अनुराग ठाकुर ने पूछा आपको पता है जवाब
Indian Constitution: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता ने संविधान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. पलटवार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, राहुल गांधी को ये भी नहीं पता कि संसद में कितने पन्ने हैं? लेकिन क्या आपको इसके बारे में पता है?
लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमले किए. संविधान की किताब दिखाते हुए सरकार पर निशाना साधा. कहा, जिस सावरकर की आप पूजा करते हैं उन्होंने कहा था कि संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है. संविधान में हमें बाबासाहेब के आदर्श दिखते हैं. पलटवार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को ही घेर लिया. कहा, राहुल गांधी संविधान की किताब जेब में रखकर घूमते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता होगा कि संविधान में कितने पन्ने हैं? ये तो हुई संसद की बात, लेकिन क्या आपको इसका सही जवाब पता है?
पहली बात, भारत का संविधान दुनिया का सबसे लंबा संविधान है. इसमें 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां शामिल हैं. यह 25 भागों में बंटा हुआ है. sansad.in की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी वास्तविक प्रति प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने अपने हाथों से लिखी है. इसके शब्द इटैलिक स्टाइल में हैं. इसके हर पन्ने को शांति निकेतन के कलाकारों ने काफी खूबसूरती से सजाया है. शुरुआत में इसमें 1,45,000 शब्द थे, लेकिन संशोधनों के बाद इसमें बढ़ोत्तरी हो गई.
कहां रखी है मूल कॉपी
संविधान की मूल कॉपी संसद भवन की लाइब्रेरी में रखी हुई है. यह हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है. इसे पूरी तरह बनाने में दो वर्ष, 11 महीने और 18 दिन लगे थे. बाद में इसका प्रकाशन देहरादून में किया गया. 26 जनवरी 1950 को जब इसे लागू किया गया था, तभी अशोक चक्र को बतौर राष्ट्रीय चिन्ह स्वीकार किया था. इसमें भारतीय नागरिकों को 6 मौलिक अधिकार मिले हैं, तो साथ में कर्तव्यों का जिक्र है.
तो कितने पन्ने
लेकिन अब आते हैं मूल बात पर, संविधान के कितने पन्ने हैं? जब संविधान बना था, तब इसमें 251 पन्ने थे. यह 22 इंंच लंबा और 16 इंच चौड़ा है. संसद की लाइब्रेरी में हीलियम से भरे डिब्बे में इसे रखा गया है. इसमें हवा प्रवेश नहीं कर सकती. यह पूरी तरह सीलबंद है. जिस कमरे में हमारा संविधान रखा गया है कि उसका तापमान 20°C और आर्द्रता 30% बनाए रखा जाता है.
Tags: Anurag thakur, Parliament session, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 15:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed