देश की 5 टॉप हाई पेइंग जॉब्स 70 लाख रुपये सालाना तक मिल सकती है सैलरी

Career Options After Graduation: 12वीं के बाद करियर को लेकर क्लियर माइंडसेट हो जाना चाहिए. आप प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं, सरकारी नौकरी या बिजनेस, उसकी तैयारी ग्रेजुएशन से शुरू कर देना बेस्ट रहता है. जानिए देश की 5 सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों के बारे में, जिनमें आप सालाना 70 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

देश की 5 टॉप हाई पेइंग जॉब्स 70 लाख रुपये सालाना तक मिल सकती है सैलरी
नई दिल्ली (Career Options After Graduation). ग्रेजुएशन के बाद ज्यादातर यंगस्टर्स करियर को लेकर गंभीर हो जाते हैं. लाखों स्टूडेंट्स इसी दौरान सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं. कुछ प्राइवेट जॉब के लिए ट्रेनिंग एकेडमी जॉइन कर लेते हैं या मास्टर्स की तैयारी में जुट जाते हैं. पढ़ाई खत्म करने के बाद नौकरी करनी हो या बिजनेस, सभी का फोकस ज्यादा से ज्यादा कमाई पर रहता है. कई युवा अपने टैलेंट के दम पर हाई सैलरी के लिए विदेश तक चले जाते हैं. अगर आप देश में रहकर विदेश वाली नौकरी जैसी कमाई करना चाहते हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे कई करियर ऑप्शंस हैं, जहां आप कुछ ही सालों के वर्क एक्सपीरियंस के बाद लाखों की कमाई कर सकते हैं. बता दें कि इनमें से कुछ ऑप्शन तो ऐसे भी हैं, जिनमें सालाना 70 लाख रुपये तक कमाई जा सकते हैं. इन्हें देश की टॉप हाई पेइंग जॉब्स कैटेगरी में रखा गया है. इन सेक्टर्स में नौकरी मिल जाने पर आपकी लाइफ सेट हो सकती है. High Paying Jobs in India: सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां देश की हाई पेइंग जॉब्स कौन सी हैं? गूगल पर इसे अक्सर सर्च किया जाता है. कई ऐसे करियर ऑप्शन हैं, जहां अच्छी सैलरी के साथ ही ग्रोथ के भी काफी अवसर मिलते हैं. इन सेक्टर्स में फिलहाल नौकरी जाने यानी लेऑफ या एआई से रिप्लेस किए जाने का डर भी नहीं है. जानिए देश की टॉप 5 हाई पेइंग जॉब्स- 1- Pilot Jobs: हवा में उड़ते हुए कमाई बीते कुछ सालों में एविएशन सेक्टर में अच्छी खासी ग्रोथ देखी गई है. इस इंडस्ट्री में करियर के सबसे बेहतरीन अवसर मौजूद हैं. पिछले साल यानी 2023 में कई एयरलाइंस ने अपने अनुभवी पायलट्स को सैलरी में अच्छी ग्रोथ दी थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमर्शियल और मिलिट्री पायलट की शुरुआती सैलरी करीब 9 लाख रुपये तक होती है. फिर अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी 70 लाख रुपये तक हो सकती है (Pilot Salary). योग्यता (Pilot Qualification): एविएशन कोर्स में एडमिशन के लिए मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषयों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. फिर ज्यादातर कैंडिडेट्स को कैंपस प्लेसमेंट मिल जाता है और कुछ ट्रेनिंग खत्म होने के बाद खुद नौकरी ढूंढ लेते हैं. 2- Business Analyst Jobs: बिजनेस एनालिस्ट की बंपर कमाई फाइनेंस की दुनिया काफी कॉम्प्लेक्स मानी जाती है. बहुत काबिल लोग ही इसमें सर्वाइव और एक्सेल कर पाते हैं. इस सेक्टर और इससे जुड़े अन्य प्रोफेशंस में हर साल गजब ग्रोथ देखी जाती है. बिजनेस एनालिस्ट, रिलेशनशिप मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट और रिस्क मैनेजर जैसे पदों पर अच्छी-खासी सैलरी और करियर ग्रोथ मिलती है. इस सेक्टर की शुरुआती सैलरी 6 लाख रुपये के करीब होती है. अनुभव बढ़ने के साथ आपकी सैलरी 34-40 लाख रुपये तक हो सकती है (Business Analyst Salary). योग्यता (Business Analyst Qualification): किसी भी फील्ड में स्नातक की डिग्री (फाइनेंस ज्यादा बेहतर रहेगा) के साथ बैंकिंग ऑपरेशंस, स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड्स और सेल्स की जानकारी होनी चाहिए. आप चाहें तो इससे संबंधित मास्टर्स की डिग्री या कोई डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं. 3- AI/ML Engineer Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है जमाना साल 2023 में नेटफ्लिक्स का एक जॉब ऑफर काफी वायरल हुआ था. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म का बेस्ट यूज कर पाने के लिए प्रोडक्ट मैनेजमेंट रोल की शुरुआत की थी और इसी के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया था. इस रोल के लिए नेटफ्लिक्स ने 2.5 करोड़ रुपये से लेकर 7.5 करोड़ तक की सैलरी ऑफर की थी. 8 साल के अनुभव पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इंजीनियर करीब 45 लाख रुपये तक कमा सकते हैं (AI/ML Engineer Salary). योग्यता (AI/ML Engineer Qualification): साइंस या बीटेक की डिग्री, जिसके बाद आप एआई में मास्टर्स या स्पेशलाइजेशन कर पाने के लिए योग्यता हासिल कर सकें. इन दिनों कई यूनिवर्सिटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में बीटेक की डिग्री भी ऑफर कर रही हैं. 4- Software Architect Jobs: कंप्यूटर की जानकारी है जरूरी कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे डिवाइसेस हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. ग्लासडोर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की सैलरी 32 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है (Software Architect Salary). बता दें कि टेक्नोलॉजी लगातार बदल रही है. कुछ दिनों के अंतराल पर कोई न कोई नया अपडेट आ जाता है. उसके बिना हमारे डिवाइस और हम खुद भी आउटडेटेड महसूस करने लगते हैं. इन्हीं सब वजहों से मार्केट में सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है. योग्यता (Software Architect Qualification): कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री होने से आप इस क्षेत्र में जल्दी और ज्यादा सफलता हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर कई प्रोग्रामिंग लैंगवेज में महारत हासिल होगी तो इसे करियर में बोनस माना जाएगा. 5- Data Scientist Jobs: पूरा करें साइंटिस्ट बनने का सपना डेटा साइंटिस्ट नए आइडिया और अपडेट के जरिए पुराने डेटा को सुधारते हैं. साथ ही लेटेस्ट ट्रेंड के साथ अप टु डेट रखने में भी मदद करते हैं. डेटा साइंटिस्ट का वर्क प्रोफाइल काफी विस्तृत होता है. ये डेटा को एनालाइज करते हैं. फिर उससे यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए एल्गोरिदम तैयार करते हैं. विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेटा साइंटिस्ट की सैलरी 14 लाख रुपये से 25 लाख रुपये सालाना के बीच होती है (Data Scientist Salary). योग्यता (Data Scientist Qualification): कई यूनिवर्सिटी में डेटा साइंस कोर्स की शुरुआत हो चुकी है. इसमें करियर बनाने के लिए आपके पास डेटा साइंस की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही अगर आप अपनी स्किल्स को एनहैंस करने में समय इन्वेस्ट करेंगे तो आपको बेहतर पैकेज मिल सकता है. Tags: Career Tips, Job and career, Jobs newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 08:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed