नितिन गडकरी का ड्रीम प्रोजेक्ट ये एक्सप्रेसवे कैसे बन गया प्रॉपर्टी का हब

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूरे देश में सड़कों और एक्‍सप्रेसवे का जाल बिछा द‍िया है. ये एक्‍सप्रेसवे न केवल शहरों की दूर‍ियों को कम कर रहे हैं बल्‍क‍ि इनकी वजह से इनाकों का व‍िकास तेजी से हो रहा है और प्रॉपर्टी की कीमतों में जबर्दस्‍त बढ़ोत्‍तरी हो रही है. दिल्ली-गुरुग्राम को जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेसवे ऐसा ही ड्रीम प्रोजेक्‍ट है जो आज र‍ियल एस्‍टेट हब बन गया है. यहां DLF, एमथ्रीएम, बीपीटीपी, व्हाइटलैंड कॉर्पोरेशन जैसे ब्रांड्स ने रियल एस्टेट को नई ऊंचाई दी है.

नितिन गडकरी का ड्रीम प्रोजेक्ट ये एक्सप्रेसवे कैसे बन गया प्रॉपर्टी का हब