मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा कार से भी होगी जानें पैदल क्यों नहीं चलेंगे राहुल गांधी
मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा कार से भी होगी जानें पैदल क्यों नहीं चलेंगे राहुल गांधी
मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को प्रवेश कर रही है. यात्रा के रूट में 18 किलोमीटर लंबी घाटी और 7 किमी लंबा जंगल पड़ रहा है. सुरक्षा कारणों से यहां राहुल गांधी को पैदल चलने की अनुमति नहीं दी गई है.
हाइलाइट्सघाट औऱ जंगल के लिए सीआरपीएफ की विशेष सुरक्षा टीम का क्लियरेंस मिलना मुश्किलबड़वाह से इंदौर के बीच 62 किलोमीटर के रूट को 48 घंटे के लिए डायवर्ट करने की तैयारी राहुल की यात्रा के चलते डायवर्टेट रूट पर भारी वाहनों का ट्रेफिक रहेगा. यहां लोगों को हो सकती है दिक्कत.
भोपाल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा संभवत: 20 नवंबर को मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से प्रवेश कर सकती है. इसके लिए मध्यप्रदेश में बनाए गए यात्रा के नए रूट में करीब 80 किमी की दूरी कम हो गई है. हालांकि, नए रूट पर घाट और जंगल होने की वजह से राहुल के पैदल चलने पर संशय है. यहां पर सुरक्षा कारणों से गांधी कार से सफर कर सकते हैं.
मध्यप्रदेश सरकार को प्रदेश कांगेस कमेटी ने जो रूट दिया है, उसमें मध्यप्रदेश में प्रवेश करने के बाद बड़वाह से इंदौर के बीच का रास्ता काफी कठिनाई वाला रहेगा. राहुल की यात्रा में खरगोन के बड़वाह के आगे 18 किलोमीटर घाट सेक्शन और 7 किलोमीटर जंगल (कुल 25 किमी) पड़ रहा है. इस मार्ग में राहुल की सुरक्षा में लगी सीआरपीएफ टीम का क्लीयरेंस मिलना मुश्किल है. लिहाजा, यहां भारत जोड़ो यात्रियों को गाड़ियों से सफर तय करना पड़ सकता है. यही नहीं है अब राहुल का नाइट हॉल्ट बलवाड़ा में कॉर्नर मीटिंग के बाद महू में संभव है. प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा को सुरक्षा कारणों से घाट और जंगल एरिया में पैदल चलने की मंजूरी नहीं होती है.
यह भी पढ़ें : महाकाल लोक: आईएएस अफसर का दावा, सच है महाकाल की अलौकिक शक्ति और चमत्कार, दिए प्रमाण
24 से 48 घंटे के लिए डायवर्ट रूट पर चलेंगे आम वाहन
भारत जोड़ो यात्रा पहले महेश्वर-मंडलेश्वर से खलघाट होते हुए इंदौर जाना थी. इस रूट पर 80 किलोमीटर की यात्रा दूरी बढ़ जाती है और इससे करीब चार दिन भी बढ़ जाते. लिहाजा, अब राहुल बड़वाह की तरफ से महू होकर इंदौर जाएंगे. मध्यप्रदेश सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर इंदौर से बड़वाह के बीच 62 किलोमीटर मार्ग को 24 से 48 घंटे के लिए डायवर्ट करने का फैसला लिया है. इससे अब आम वाहनों को 80 से 100 किमी का ज्यादा सफर तय करना होगा. साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें : आरटीआई एक्ट: थाने के कामकाज से लेकर अपने पत्र पर हुई कार्रवाई की जानकारी अब सिर्फ 10 रुपए में मिलेगी
बुरहानपुर से इंदौर तक यह है यात्रा का रूट
यात्रा बुरहानपुर से खंडवा के बोरगांवबुजुर्ग, डुल्हार फाटा, छैगांवमाखन, देशगांव, धनगांव से मोरटक्का होकर खरगोन में बड़वाह के आगे बलवाड़ा पर रूकेगी. यहीं पर शाम को सात बजे तक कॉर्नर मीटिंग होगी. बलवाड़ा के आगे ग्वालू, चोरल,भेरूघाट, बाई ग्राम और सिमरोल आएगा. ये सिंगल लेन घाट सेक्शन है. यहां पैदल यात्रा संभव नहीं है. लिहाजा यहां कार से सफर तय कर राहुल महू में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके लिए चोरल के आगे तलाई नाका से दतोदा-कानड़ के आगे होकर महू सिमरोल वाले मार्ग जाएंगे. राहुल महू मार्ग से होकर इंदौर तक यात्रा में जाने पर 24 किलोमीटर पैदल चलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress leader Rahul Gandhi, Rahul gandhi latest news, मध्य प्रदेश कांग्रेस, राहुल गांधीFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 06:59 IST