अश्विनी रडार के सामने होंगे चीन-पाक के एयर अटैक बेकार IAF को मिलेंगे नए रडार

RADAR FOR IAF: रडार तकनीक में भारत पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो चुका है. लद्दाख में भारत चीन के बीच विवाद ने एक बात को तो साफ कर दिया है कि जंग का मौदान प्लेन एरिया नहीं बल्कि उंचे बर्फ से लदे पहाड़ भी हो सकते है. दुश्मन नई तकनीक के हथियारों से खुद को लेस कर रहे है. मौजूदा जंग ही एरियल जंग का सबसे बड़ा उद्हारण है. एसे में दुश्मन के एरियल खरते से निपटने के लिए स्वदेशी रडार सिस्टम काफी है.

अश्विनी रडार के सामने होंगे चीन-पाक के एयर अटैक बेकार IAF को मिलेंगे नए रडार