बांग्लादेशी में मिली धमकी पैदल चलकर रातों-रात भारत आई हिंदू लड़की वजह इस्कॉन
बांग्लादेशी में मिली धमकी पैदल चलकर रातों-रात भारत आई हिंदू लड़की वजह इस्कॉन
Bangladesh news: पश्चिम बंगाल पुलिस ने बांग्लादेश की एक हिंदू लड़की को गिरफ्तार किया है. लड़की को बांग्लादेश में जान से मारने की धमकी मिली. इसकी वजह है कि वह इस्कॉन की भक्त है.
नई दिल्ली: शेख हसीना के देश छोड़ते ही बांग्लादेश में हिंदुओं का जीना मुहाल हो गया है. यूनुस सरकार की नाक के नीचे हिंदुओं पर जुल्म हो रहे हैं. उन्हें मारा-पीटा जा रहा है. हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. यही वजह है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू अब भागने को मजबूर हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी अत्याचार के बीच बांग्लादेश की एक 17 साल की हिंदू लड़की रातों-रात भागकर भारत आ गई. यहां बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने उसे पकड़ लिया और पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया. भागने की सिर्फ एक ही वजह थी. और वह यह कि वह लड़की इस्कॉन की भक्त थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल पुलिस ने बांग्लादेशी लड़की को गिरफ्तार किया है. इससे पहले बीएसएफ ने उसे उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पार करने के आरोप में पकड़ा था. 17 साल की हिंदू लड़की का दावा है कि इस्कॉन भक्त होने के कारण उसके परिवार वालों को कट्टरपंथियों ने धमकी दी थी. इसके बाद वह बांग्लादेश से भाग आई.
चोपड़ा थाने के पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘लड़की के कुछ रिश्तेदार जलपाईगुड़ी जिले में रहते हैं. हम उनके संपर्क में हैं. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने सीमा पार क्यों की और इस तरफ कैसे आई? ऐसा करने में उसकी मदद किसने की?’ उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले की रहने वाली लड़की ने पैदल ही सीमा पार की. बीएसएफ ने उसे उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा ब्लॉक में फतेहपुर सीमा चौकी के पास देखा था.
लड़की के एक रिश्तेदार ने फोन पर पीटीआई को बताया, ‘वे इस्कॉन के भक्त हैं. कट्टरपंथियों ने उसे अगवा करने और पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी है. वे उसे यहां भेजने की योजना बना रहे थे. वह भारत आने वाली थी लेकिन तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई थी.’ रिश्तेदार ने कहा कि उसके पिता एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हैं और काफी समय से बीमार हैं.
25 नवंबर को ढाका में हिंदू साधु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से बांग्लादेश में उबाल है. देश में वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की कई घटनाएं हुई हैं. इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.
दास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘बांग्लादेश की एक नाबालिग लड़की के बारे में जानकर दुख हुआ और बहुत तकलीफ हुई, जिसने पूरी तरह से हताश होकर अकेले ही भारत में घुसने की कोशिश की, लेकिन बीएसएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया और किशोर हिरासत में डाल दिया.’
उन्होंने कहा कि उसके माता-पिता दोनों गंभीर रूप से बीमार हैं. उन्होंने उसे बांग्लादेश के हालात और उसकी सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता के कारण भारत आने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि उनके पास अपनी बेटी के जीवन को भारत में अपने रिश्तेदारों के साथ शरण पाने की उम्मीद पर छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. दास ने कहा, ‘एक राष्ट्र के रूप में हम मदद की ऐसी गुहार को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं? हम सुरक्षा और प्यार की तलाश में आने वाले एक कमजोर बच्चे को कैसे दूर कर सकते हैं? मैं विनम्रतापूर्वक और तत्काल गृहमंत्री से करुणा और मानवता के साथ हस्तक्षेप करने और इस मासूम लड़की को उसके रिश्तेदारों के साथ रहने देने का अनुरोध करता हूं.’
Tags: Bangladesh, Bangladesh newsFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 07:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed