Sidhpur Assembly Election 2022: सिद्धपुर सीट पर कांग्रेस लगाएगी जीत की हैट्र‍िक या फ‍िर BJP मारेगी बाजी

Sidhpur Assembly Election: पाटण ज‍िले की सिद्धपुर विधानसभा सीट ऐसी है जहां पर कांग्रेस लगातार दो बार से चुनाव जीतती आ रही है. 2017 का चुनाव इस सीट से कांग्रेस के ठाकोर चंदनजी तलाजी ने 88,268 वोट हा‍स‍िल कर भाजपा के जयनारायण व्यास को 17,260 मतों से हरा कर जीता था.

Sidhpur Assembly Election 2022: सिद्धपुर सीट पर कांग्रेस लगाएगी जीत की हैट्र‍िक या फ‍िर BJP मारेगी बाजी
हाइलाइट्सभाजपा के कब्‍जे वाली स‍िद्धपुर सीट पर कांग्रेस ने लगाई थी सेंधलगातार दो बार से लहरा रही जीत का परचमकांग्रेस-भाजपा में फ‍िर होगी सीधी टक्‍कर, आप भी मैदान में डटी सिद्धपुर. गुजरात व‍िधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. लेक‍िन अभी भाजपा, कांग्रेस और आदमी पार्टी की ओर से सभी 182 सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों के नामों का चयन नहीं क‍िया जा सका है. सभी दलों की ओर से 2017 के चुनाव पर‍िणामों के मद्देनजर ही प्रत्‍या‍शियों को उतारने का काम क‍िया जा रहा है. पाटण ज‍िले की सिद्धपुर विधानसभा सीट (Sidhpur Assembly Seat) ऐसी है जहां पर कांग्रेस लगातार दो बार से चुनाव जीतती आ रही है. 2017 का चुनाव इस सीट से कांग्रेस के ठाकोर चंदनजी तलाजी ने 88,268 वोट हा‍स‍िल कर भाजपा के जयनारायण व्यास को 17,260 मतों से हरा कर जीता था. Gujarat Election Schedule: कितने चरण में चुनाव, कब होगी वोटिंग और नतीजे कब? जानें गुजरात चुनाव कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल सिद्धपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा लगातार कई-कई चुनाव जीतते आए हैं. 2017 के चुनाव में कांग्रेस के ठाकोर चंदनजी तलाजी ने 88,268 वोट हा‍स‍िल क‍िए थे जबक‍ि भाजपा के जयनारायण व्यास को 71,008 मत प्राप्‍त हुए थे. कांग्रेस ने इस सीट से भाजपा को दूसरी बार वोटों के बड़े मार्ज‍िन से हराया था. साल 2012 के चुनाव में कांग्रेस के बलवंत सिंह चन्दनसिंह राजपूत को 87,518 मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि भाजपा के जयनारायण व्यास को स‍िर्फ 61,694 वोट ही हास‍िल हो पाए थे. इसके चलते दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 25,824 वोटों का रहा था. इस सीट पर भाजपा 1990, 1995, 1998, 2007 के ही चुनाव जीत पाई है. लेक‍िन इस बार दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत को सुन‍िश्च‍ित करने की कोशिश में जुटे हैं. कांग्रेस यहां से 1962, 1967, 1980, 1985 और 2002 के चुनाव भी जीत चुकी है. सिद्धपुर व‍िधानसभा में मतदाताओं की संख्‍या 2.71 लाख से ज्‍यादा सिद्धपुर विधानसभा सीट (Sidhpur Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 271103 है. इनमें से 139762 पुरूष और 131341 मह‍िला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. पाटण संसदीय क्षेत्र पर भाजपा का कब्‍जा सिद्धपुर विधानसभा सीट पाटण ज‍िले और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है जहां से भाजपा के दाभी भरतसिंहजी शंकरजी सांसद हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दाभी भरतसिंहजी शंकरजी को 633368 वोट प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के जगदीश ठाकोर को दूसरे नंबर पर रहते हुए 439489 वोट मिले थे. दाभी ने ठाकोर को 193879 वोटों के अंतराल से हराया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 13:18 IST