रहस्य रोमांच और घने जंगलों का लेना है मजा तो गोवा के इस ट्रैकिंग रूट पहुंचें
Dudhsagar Waterfall Goa: नवंबर का महीना घूमने के लिहाज से सबसे बेहतर माना जाता है. इसलिए इस माह लोग कई बेस्ट लोकेशन्स जाने का प्लान करते हैं. गोवा इनमें से एक है. यहां एक आकर्षण दूधसागर जलप्रपात है जो दूर से देखने में यह वाकई दूध का सागर लगता है. आइए जानते हैं इसकी खासियत और कैसे पहुंचें-