धन्वंतरि की कृपा से घर आए सुख शांति संपन्नता यहां से भेजें बधाई संदेश

Happy Dhanteras 2024 Wishes: इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. आप धनतेरस के अवसर पर अपनों को शुभकामना संदेश भेजकर इस मौके को और भी स्‍पेशल बना सकते हैं.

धन्वंतरि की कृपा से घर आए सुख शांति संपन्नता यहां से भेजें बधाई संदेश
Happy Dhanteras 2024 Hindi Wishes: भारत के सबसे बड़े त्‍योहार दिवाली की शुरुआत धनतेरस के साथ होती है. यह दिन कार्तिक मास के त्रयोदशी तिथ‍ि के दिन मनाया जाता है, जो इस साल 29 अक्‍टूबर को है. यह वह विशेष दिन है, जब लोग भगवान धन्वंतरि की पूजा करते हैं. धन्‍वंतरि, जो अच्छे स्वास्थ्य और आयुर्वेद के प्रतीक माने जाते हैं. यह दिन धन और समृद्धि के स्वागत के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. लोग इस शुभ अवसर पर सोना-चांदी खरीदते हैं, और साथ ही भगवान धन्वंतरि से अच्छी सेहत, खुशियां, धन और समृद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं. ऐसे शुभ मौके पर आप अपनों को स्‍पेशल मैंसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. धनतेरस पर भेजें ये संदेश- 1.धनतेरस की आई बहार, सुख-समृद्धि हो आपके घर-अपरंपार, धन्वंतरि का आए ढेर सारा आशीर्वाद, हर दिल पर छाए खुशियों का त्यौहार. हैप्पी धनतेरस 2024 2.धनतेरस की रौनक सब पर छाई, हर घर में सुख-समृद्धि की लहर आई, भगवान धन्वंतरि करें आप पर भी कृपा, आपके जीवन में हो ढेर सारा सुख, सेहत और प्यार. हैप्पी धनतेरस 2024. 3.दीपक जले, रौशन हो संसार, धनतेरस का ये त्यौहार लाए खुशियां अपार. सुख, समृद्धि और वैभव से आपका जीवन हो उज्जवल. धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं! इसे भी पढ़ें:Diwali for kids: दिवाली की तैयारियों में बच्‍चे हो जाते बोर? इन कामों में उन्‍हें करें इंगेज़, सीखेंगे नई-नई चीजें 4.धनतेरस का वैभव हो आपके संग, हर दिन महके जैसे बहार का रंग, धन्वंतरि का आशीष हो हमेशा आपके संग, सुख, समृद्धि हो सदा आपके संग. हैप्पी धनतेरस 2024 इसे भी पढ़ें:सेल्‍फी में स्लिम दिखना है तो पोज देते वक्‍त रखें इन बातों का ख्‍याल, हर बार तस्‍वीर आएगी परफेक्‍ट, जानें तरीका 5.आपके घर-आंगन में धन-वैभव का प्रकाश फैले, हर दिन नई खुशियों से भरा मिले. धनतेरस की शुभकामनाएं! 6.धनतेरस का ये त्यौहार आपके जीवन में लाए अपार सुख, धन और सफलता. धनतेरस के मौके पर आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं! 7.मां लक्ष्मी की कृपा से आपके जीवन में समृद्धि की बरसात हो, सेहत और शांति आपके जीवन में हमेशा बनी रहे. धनतेरस की शुभकामनाएं! 8.धनतेरस के पावन मौके पर मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर आपके घर में समृद्धि और खुशियों का वास करें. शुभ धनतेरस! इन संदेशों को आप अपने प्रियजनों को भेजें और उनके त्यौहार को और भी खास बनाएं. Tags: Dharma Aastha, Diwali, Diwali festival, LifestyleFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 10:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed