बर्बाद न करें केजरीवाल सरकार की दिल्लीवालों से अपील सोच समझकर करें पानी का

दिल्ली में पीने के पानी को लेकर पैदा हुए गंभीर संकट को लेकर सु्प्रीम कोर्ट तक समाधान ढूंढे जा रहे हैं. दिल्ली में जारी जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस बीच दिल्लीवासियों से आतिशी ने अपील की है कि...

बर्बाद न करें केजरीवाल सरकार की दिल्लीवालों से अपील सोच समझकर करें पानी का
दिल्ली में पीने के पानी को लेकर पैदा हुए गंभीर संकट को लेकर सु्प्रीम कोर्ट तक समाधान ढूंढे जा रहे हैं. दिल्ली में जारी जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस बीच दिल्लीवासियों से आतिशी ने अपील की है कि सोच समझकर पानी का इस्तेमाल करें, पानी बर्बाद न करें. दिल्ली में जारी जल संकट पर और सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बैठक का फ़ैसला होने में दो तीन दिन लग सकते हैं. कल कोर्ट ने दिल्ली सरकार पूछा था कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं दिल्ली सरकार द्वारा. सरकार ने बताया कि 500 करोड़ के खर्च से 30% पानी की बर्बादी को घटाकर 5% कर दिया. पानी की सप्लाई को मॉनिटर करने के लिए सरकार द्वारा फ्लो मीटर लगाए हैं. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली औसतन 1000-1005 एमजीडी पानी उत्पादन करती है. अब यह घट रहा है. कल 12 जून को ये सिर्फ 951 एमजीडी रहा. यानी करीब 50 एमजीडी पानी का कम उत्पादन हो रहा है. हमने सुप्रीम कोर्ट में यह डाटा रखा है और कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में अब अपर यमुना रिवर बोर्ड फैसला करे. कल इसकी मीटिंग होगी. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि जल्द फ़ैसला ले, ज़रूरत हो तो हर दिन बैठक करें. आतिशी ने कहा कि पानी के ऑडिट में पता चला है कि पानी की बर्बादी अंतरराष्ट्रीय स्तर से भी कम है. उन्होंने कहा कि आज मैंने खुद भी पाइप लाइन का निरीक्षण किया. डेढ़ किमी की पाइपलाइन में कहीं भी लीकेज नहीं था. लीकेज की अफ़वाह फैलाई जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है. जो पेट्रोलिंग करती है. रेवन्यू डिपार्टमेंट की स्पेशल टीम भी हमने बनाई है. दिल्ली में जो पानी प्रोड्यूस हो रहा है वो दिल्ली वालों तक पहुंच रहा है. लिकेज होने पर हमारे डाटा सेंटर में सूचना आती है और उसे बारह घंटे के अंदर रिपेयर किया जाता है. लेकिन कहीं भी बड़ा लिकेज नहीं है. उन्होंने कहा कि पानी के दुरुपयोग के अभी तक 1323 चालान हमारी इनफोर्समेंट टीम ने किए हैं. 179 अनऑथोराइज्ड कनेक्शन हटाए गए हैं, एक अलग कमान सेंटर बनाए गया है जो लीक डिटेक्शन करता है. यह छह महीने से DJB चला रहा है. FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 16:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed