बेंगलुरु में अभी और पड़ेगी बारिश की मार मौसम विभाग ने गरज के साथ दी बारिश की चेतावनी
बेंगलुरु में अभी और पड़ेगी बारिश की मार मौसम विभाग ने गरज के साथ दी बारिश की चेतावनी
भूतल में बाढ़ का पानी घुसने के कारण ज्यादातर अपार्टमेंट्स के जेनरेटर और बिजली के बैक-अप उपकरण खराब हो गए हैं. बेंगलुरु में मौसम विज्ञान कार्यालय ने शहर में अगले 48 घंटों के लिए बृहस्पतिवार को सुबह अपने पूर्वानुमान में कहा कि हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने की प्रबल संभावना है.
हाइलाइट्सलोग जल निकासी और अपने मकानों तथा भूतल से कीचड़ साफ करने की कोशिशों में लगे हैं कई इलाकों में अब भी बिजली सुचारु रूप से शुरू नहीं हो सकी है मौसम विज्ञान कार्यालय ने शहर में अगले 48 घंटों के लिए बारिश का जताया अनुमान
बेंगलुरु. बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे बेंगलुरु में और बारिश होने का पूर्वानुमान है तथा बृहस्पतिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को चिंता में डाल दिया है जो दिनचर्या में लौटने की तैयारी कर रहे थे. क्योंकि एक दिन पहले बारिश से थोड़ी राहत मिली थी और जलमग्न इलाकों में पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होना शुरू हुआ है.
जो इलाके और अपार्टमेंट्स डूब गए हैं, वहां के निवासी जल निकासी और अपने मकानों तथा भूतल से कीचड़ साफ करने की कोशिश कर रहे हैं. बुरी तरह प्रभावित कुछ इलाकों में अब भी बत्ती गुल है और पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है. हालांकि, अधिकारी बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिशों में जुटे हैं. जलभराव से प्रभावित शहर के ज्यादातर हिस्सों में पानी की निकासी की जा रही है, जिससे आवाजाही अब सुचारू हो गई है. आउटर रिंग रोड तथा मरथाहल्ली और नजदीकी इलाकों में कुछ रास्तों पर अब भी जलभराव के कारण दिक्कत आ रही है.
बाढ़ग्रस्त इलाकों तथा अपार्टमेंट्स में रहने वाले कुछ लोग नुकसान का आकलन करने तथा साफ-सफाई के लिए अपने घर लौट रहे हैं. ये लोग पहले सुरक्षित स्थानों की तलाश में अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के घर या होटलों में चले गए थे. येमालुर के समीप एक इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, ‘हालात में धीरे-धीरे सुधार होने पर मैं अपना घर देखने और सफाई करने के लिए गया लेकिन बाकी बचा पानी निकालने के लिए पंप की कमी लग रही है. क्योंकि अभी उनकी बहुत मांग है. बिजली कटौती भी जारी है… उम्मीद करते हैं कि और भारी बारिश न हो.’
मरथाहल्ली में एक अपार्टमेंट में रहने वाले एक अन्य निवासी ने भी ऐसी ही समस्या साझा करते हुए कहा कि और बारिश न हो वरना समस्या और बढ़ जाएगी. भूतल में बाढ़ का पानी घुसने के कारण ज्यादातर अपार्टमेंट्स के जेनरेटर और बिजली के बैक-अप उपकरण खराब हो गए हैं. बेंगलुरु में मौसम विज्ञान कार्यालय ने शहर में अगले 48 घंटों के लिए बृहस्पतिवार को सुबह अपने पूर्वानुमान में कहा कि हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने की प्रबल संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bengaluru Rain, Heavy rainFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 13:56 IST