हाइलाइट्ससरकार ने 8 जवानों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया है.दो जवानों को मरणोपरांत शौर्य चक्र सरकार की तरफ से मिला है.नायक डीपी सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पुरस्कारों की घोषणा की. इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नायक देवेंद्र प्रताप सिंह को देश के दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. वहीं सेना के 8 जवानों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया, जिनमें सिपाही कर्ण वीर सिंह और गनर जसबीर सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. वहीं बाकी जिन 6 जवानों को शौर्य चक्र दिया गया है उनमें मेजर नितिन धानिया, अमित दहिया, संदीप कुमार, अभिषेक सिंह, हवलदार घनश्याम और लांस नायक राघवेंद्र सिंह शामिल हैं.
बता दें कि नायक देवेंद्र प्रताप सिंह इस साल 29 जनवरी को पुलवामा में एक ऑपरेशन के दौरान हिस्सा थे, जहां उन्होंने अपनी असाधारण बहादुरी दिखाते हुए दो कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया था. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना के असॉल्ट डॉग एक्सेल को मरणोपरांत वीरता अवार्ड ‘मेंशन इन डिस्पेचेस’ से नवाजा गया. पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान में डॉग की भूमिका के लिए यह अवॉर्ड दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: 15 August, Gallantry AwardFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 21:05 IST