राजस्थान: SI पेपर लीक केस का मास्टर माइंड गिरफ्तार पुलिस ने बांटे 287 मोबाइल

Rajasthan News: जोधपुर पुलिस ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के 2021 के पेपर लीक केस के फरार मास्टर माइंड पोरव कालेर को गिरफ्तार लिया है. वहीं भरतपुर पुलिस ने बड़ी पहल करते हुए खोए हुए और चोरी गए 287 मोबाइल को बरामद कर उन्हें उनके मालिकों को लौटा दिया है.

राजस्थान: SI पेपर लीक केस का मास्टर माइंड गिरफ्तार पुलिस ने बांटे 287 मोबाइल
जयपुर. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर लीक करने वाले मास्टर माइंड पौरव कालेर को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने ‘ऑपरेशन पताका’ में बड़ी कार्रवाई करते हुए कालेर को पकड़ा है. पौरव कालेर पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. जोधपुर पुलिस रेंज की टीम ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. कालेर को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं भरतपुर पुलिस ने भी एक बड़ी पहल की है. भरतपुर पुलिस ने जिलेभर में चुराए गए और खोए हुए 287 मोबाइल को बरामद कर उन्हें उनके मालिकों को लौटा दिया है. बरामद किए गए इन मोबाइल की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर पीड़ितों को उनके मोबाइल लौटाए. चोरी हुए और खोए अपने मोबाइल को पाकर उनके मालिक बेहद खुश नजर आए. भीलवाड़ा में व्यापारी से पांच लाख रुपये लूटे भीलवाड़ा में शुक्रवार रात को बीलिया स्थित अपनी किराने की दुकान से घर जा रहे किराना व्यापारी को लूट लिया गया. व्यापारी गोपाललाल शर्मा मंगलपुरा अपने घर जा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे टक्कर मारकर गिरा दिया और उसका रुपये से भरा बैग छीन ले गए. बैग में पांच लाख रुपये बताए जा रहे हैं. वारदात के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया. उत्तर पश्चिम रेलवे ने रद्द की 3 ट्रेनें उत्तर पश्चिम रेलवे ने निर्माण कार्य के चलते 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ जंक्शन 9 और 16 जून को रद्द रहेगी. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़ जंक्शन-जयपुर भी 9 और 16 जून को रद्द रहेगी. इनके अलावा ट्रैफिक ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर शनिवार को रद्द रहेगी. झुंझुनूं किडनी कांड में डॉक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ केस झुंझुनूं किडनी कांड में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर सीएमएचओ ने महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉ. संजय धनखड़ के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज करवाया दिया है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने राजस्थान मेडिकल कौंसिल को डॉ. संजय धनखड़ का रजिस्ट्रेशन को निरस्त करने की अनुशंषा की है. इससे डॉ. संजय धनखड़ पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. अजमेर में पागल डॉगी ने 12 लोगों को काटा अजमेर के अरांई इलाके में एक पागल कुत्ते ने करीब एक दर्जन लोगों को काट लिया. उसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. डॉग बाइट के घायलों को अरांई सीएचसी पहुंचाया गया. वहां उनका इलाज किया जा रहा है. बीकानेर सीएमएचओ को किया एपीओ बीकानेर सीएमएचओ डॉ. मोहित सिंह तंवर को लापरवाही बरतने के मामले में पद से हटाकर एपीओ कर दिया गया है. उनके साथ ही बीकानेर जिले के श्रीडूगरगढ़ बीसीएमओ डॉ. जसवंत सिंह को भी एपीओ किया गया है. तंवर प्रभारी सचिव के बीकानेर दौरे के दौरान अनुपस्थित रहे थे. वहीं श्रीडूंगरगढ बीसीएमओ के काम में भी लापरवाही सामने आई थी. सीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल के अवैध स्टॉक में लगी भीषण आग श्रीगंगानगर जिले के गणेशगढ़ गांव में एक दुकान में अवैध रूप से किए गए पेट्रोल-डीजल के स्टॉक में अचानक आग लग गई. इससे वहां हड़कंप मच गया. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दी. सूचना पर बाद में दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बीकानेर में पीएनबी बैंक में लगी आग बीकानेर शहर में शनिवार को अलसुबह अलसुबह पीएनबी की मॉर्डन मार्केट ब्रांच में आग लग गई. बैंक से धुंआ निकलता देखकर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. बाद में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी दीपक शर्मा, सीओ सिटी श्रवण दास और कोटगेट थानाप्रभारी मनोज शर्मा भी मौके पर पहुंचे. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बाड़मेर का युवक पाकिस्तान से वापस लौटा बाड़मेर का मानसिक रूप से विक्षिप्त साबिर 24 अक्टूबर 2021 को सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था. उसकी करीब साढ़े तीन साल बाद वापसी हो गई है. पाकिस्तान ने साबिर सहित 3 भारतीयों को वापस लौटा दिया है. इन तीनों की वापसी अटारी बॉर्डर से हुई है. साबिर सेड़वा इलाके के जानपालिया गांव का रहने वाला है. Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 09:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed